
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे ओट्स अभियान के तहत 31 दिसंबर तक यह योजना संचालित की जा रही है जिसमें विद्युत उपभोक्ता 100% ब्याज माफी के तहत इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिसको लेकर शनिवार को खुरहट बाजार एवं जुरनपुर समेत पांच विद्युत उपकेंद्र पर कैंप लगाकर इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिया गया इस दौरान 218 उपभोक्ताओं के पंजीयन किए गए एवं करहा बाजार में 50 बड़े विद्युत बकायदार की लाइन को खोलते हुए सख्त निर्देश दिया गया की 2 दिन के अंदर अपने बिलों का भुगतान अवश्य कर दें इस दौरान राजस्व के रूप में 20 लाख 33000 की प्राप्ति हुई एसडीओ विद्युत नीरज कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि रविवार को भी सभी विद्युत उपकेंद्र खुले रहेंगे इस अवसर पर अवर अभियंता अरविंद कुशवाहा छोटेलाल सत्येंद्र कुमार रामविलास पासवान विपिन चतुर्वेदी राजेश सोनकर अरविंद कुमार चंद्रभूषण यादव उमेश यादव जितेंद्र यादव हां भूपेंद्र वर्मा समेत विद्युत विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



