ललितपुर।
जनपद के विकासखंड बार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआगांव में हुए शौचालय घोटाले की निष्पक्ष जांच अब ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने शौचालय घोटाले की जांच के कई बार शिकायती पत्र जिम्मेदार व उच्च अधिकारियों को दिए लेकिन मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर झूठी आख्या अधिकारियों द्वारा लगाई गई है आंख्या में बताया गया है कि ग्राम पुरवा में हुए शौचालय घोटाले की जांच प्रचलन में है लेकिन धरातल पर टीम ने मौके पर कोई जांच नहीं की है, प्रार्थी ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर शौचालय घोटाले की जांच की मांग की है शिकायती पत्र में बताया गया है कि ग्राम कुआं गांव में 2015 से लेकर 2021 ईस्वी में तत्कालीन ग्राम प्रधान रहे कृष्ण प्रताप ने गांव में 600 शौचालय का निर्माण कराया था लेकिन भ्रष्टाचार के चलते 300 से अधिक शौचालय जमीनी स्तर पर बनाई नहीं गए।
और आधे से ज्यादा शौचालय अधूरे पड़े हुए हैं, तस्वीर में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि अधूरे शौचालय में उगे पौधे ने बड़े पेड़ का रूप ले लिया। पर शौचालय पूर्ण नही हो सका। सवाल उठता है कि आखिर किसके दबाब में अधिकारियों द्वारा जाँच पूर्ण व निष्पक्ष नही की जा रही है।

रिपोर्ट- आर के पटेल महरौनी / ललितपुर #samachartak #LaharLive24news



