WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

सहायक अभियोजन अधिकारी बनी जान्हवी वर्मा को शिवाजी सेना ने किया सम्मानित, भारतीय कुर्मी महासभा एवं कुर्मी विकास परिषद ने भेंट की परिचायिका

जान्हवी वर्मा के भाई आलोक वर्मा बाराबंकी जिले में खंड विकास अधिकारी पद पर है तैनात,

सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश)

सुलतानपुर जिले की सहायक अभियोजन अधिकारी बनी जान्हवी वर्मा को सम्मानित करते संगठनों के पदाधिकारी
जान्हवी वर्मा के सम्मानित माता पिता व अन्य
जान्हवी वर्मा को सम्मानित करते शिवाजी सेना के संयोजक 3- जान्हवी वर्मा को सम्मानित करते शिवाजी सेना के सभी पदाधिकारी
सहायक अभियोजन अधिकारी बनी जान्हवी वर्मा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित 2022 के परीक्षा परिणाम में सहायक अभियोजन अधिकारी पद पर चयनित जिले के बघराजपुर निवासी जान्हवी वर्मा को सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है रविवार को शिवाजी सेना के संयोजक रामअवतार वर्मा के नेतृत्व में जान्हवी वर्मा के निवास बघराजपुर पहुंचकर परिवार सहित उनको सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ! जान्हवी वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा अमेठी जिले के रामगंज के डीपीएस स्कूल से प्रारंभ होकर कक्षा 6 से लेकर इंटर तक की पढ़ाई महर्षि विद्या मंदिर अहिमाने से पूर्ण हुई ! तत्पश्चात जान्हवी वर्मा के आगे की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी एवं एलएलएम करते हुए उन्होंने 2014 से इलाहाबाद में ही रहकर परीक्षा मंथन कोचिंग से पीसीएस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी ! लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित 2022 के परीक्षा परिणाम में जान्हवी वर्मा का चयन सहायक अभियोजन अधिकारी पद पर हो गया ! भाई आलोक वर्मा भी 2015 से बाराबंकी जिले के फतेहपुर ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी पद पर तैनात हैं ! जबकि माता शीला वर्मा अमेठी जिले के सीएचसी भादर से सुपरवाइजर पद से सेवानिवृत्त होकर परिवार संभाल रही हैं ! पिता जगदीश प्रसाद वर्मा दोस्तपुर ब्लाक अंतर्गत खालिसपुर दुर्गा के प्रधान रह चुके हैं ! जान्हवी वर्मा की इस सफलता पर हमेशा मेधाविओं को सम्मानित करने वाली संस्था शिवाजी सेना ने रविवार को संस्था के संयोजक राम अवतार वर्मा सहित अमेठी जिले के त्रिशुंडी निवासी सियाराम वर्मा, एडवोकेट अंकुर पटेल, एडवोकेट सुग्रीव पाल, प्रवीण वर्मा सहित अनेकों लोगों ने जान्हवी वर्मा को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं दी ! इस अवसर पर भारतीय कुर्मी महासभा के जिलाध्यक्ष मंशाराम वर्मा एवं कुर्मी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष राम बहाल वर्मा के नेतृत्व में एडवोकेट अशोक कुमार वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, नंदलाल वर्मा, उदय राज वर्मा, डॉ० शेषराम वर्मा, अनिल वर्मा (प्रधान), केदारनाथ वर्मा आदि ने सहायक अभियोजन अधिकारी बनी जान्हवी वर्मा को पटेल परिचारिका भेंट कर सम्मानित किया !

20250815_154304
रिपोर्ट-  आर ए वर्मा
जिला ब्यूरो चीफ- सुल्तानपुर
#samachartak 
#LaharLive24news

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0