शहर में निकला जुलूस-ए-चेहल्लुम, इमाम हुसैन, साथियों की दर्दनाक शहादत को किया याद
ललितपुर। नम आँखों के साथ अमन शान्ति व इंसानियत का पैगाम लेकर इतवार को ललितपुर शहर की सडक़ों पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। 72 साथियों की याद में 10वीं मोहर्रम के ठीक 40वें दिन नम आँखों के साथ निकला। हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते यह जुलूस शहर के विभिन्न मोहल्लों में निकाला गया। शहर के विभिन्न मार्गों से होता जब यह जुलूस गुजरा तो इस दौरान हर एक शख्स कर्बला में नवाज-ए-रसूल हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों की दर्दनाक शहादत सुनकर फूट-फूट कर रो पड़े। चेहल्लुम के इस जुलूस के दौरान जहाँ तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। इतवार को चेहल्लुम का जुलूस पर अयूब अली, शादिक अली, रफीक अली, मौसम अली, हैदर अली, सलीम अली, वारिस अली, आरिस अली, जावेद किरमानी पत्रकार के अलावा हजारों लोग मौजूद रहे। मुहल्ला नदीपुरा से अलम के डंके व ताजियों के साथ सडक़ पर निकले। कस्साब मण्डी के अलावा, गोविन्द नगर के भी ताजिए निकले। इसके बाद सभी घण्टाघर पर एक साथ हो लिए। घण्टाघर मिशिल लगी, यहाँ नजारा देखने के लिए नगरवासी सडक़ के दोनों ओर कतारबद्ध खड़े हुए थे। की शोभायात्रा में मुस्लिम धर्मानुयायी मातमी धुनों पर अपने दुख का इजहार कर रहे थे। उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सदर अभय नारायण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के अलावा अन्य अधिकारी व पुलिस अफसर जुलूस पर निगाह रखे रहे।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



