
पाली
स्थित जिला परिषद इंटर कॉलेज पाली में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मोत्सव शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ललितपुर के प्रतिनिधि के रूप में सुनील कुमार अपर मुख्य अधिकारी, राजकुमार नायक कार्य अधिकारी तथा इंजीनियर राजेश कुमार व देवेंद्र कुमार ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड प्रदान कर और माला पहनाकर सम्मान किया तथा जिला पंचायत अध्यक्ष की घोषणा को अध्यापकों, छात्र-छात्राओं और गणमान्य नागरिकों के समक्ष सुनाया। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ने अगले वर्ष तक जिला परिषद इंटर कॉलेज पाली को विज्ञान वर्ग की मान्यता के संचालन की घोषणा को जैसे ही सुनाया सारा विद्यालय परिसर और तालियों की गड़बड़ाहट से गूंज उठा उपस्थित छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में आने वाली हर बाधा को हम दूर करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली जमुना प्रसाद उमेश मिश्रा अबरारुद्दीन मालिक योगेश पांडे रविंद्र कुमार नरेंद्र कृष्ण कुमार चौरसिया बलराज अमित विकास महेश छत्रसाल इंटर कॉलेज नाराहट के प्रधानाचार्य मानवेंद्र सिंह अध्यापक आलोक कुमार पीटीए अध्यक्ष पप्पू कुशवाहा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य के एल चौधरी ने सबका आभार व्यक्त किया।

वीणा वादिनी बालिका इंटर कॉलेज मे आयोजित हुआ कार्यक्रम
ललितपुर
तेरई फाटक स्थित वीणा वादिनी बालिका इंटर कॉलेज में आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर हाकिम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सुबोध गोस्वामी, विनय श्रीवास्तव एवं विनोद शर्मा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती पर एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। आज के दिन विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की भूमिका निभाई जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य की भूमिका कृष्ण राजपूत एवं समीर ने निभाई । उप प्रधानाचार्य की भूमिका में अंजू राजपूत व रक्षा यादव ने निभाई। विद्यालय के परीक्षा प्रभारी के रूप में फूलचंद कुशवाहा एवं प्रहलाद रहे। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या रमा तिवारी, महेंद्र सिंह परिहार, रामजीवन विश्वकर्मा, ओम प्रकाश राजपूत, सुरेंद्र सिंह चंदेल, शिव प्रताप, राजा, सुभद्रा परिहार, अर्चना राजा, निकिता यादव, श्रेया तिवारी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ओमप्रकाश राजपूत ने किया।
- फोटो –शिक्षिक का सम्मानित करते अतिथि।
बच्चों ने केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को दिए उपहार
ललितपुर
शिक्षक दिवस के अवसर पर कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन में भारत देश के द्वितीय राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ ने डां0सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और बच्चों ने केक काटकर डां0राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया। विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं को ग्रीटिंग कार्ड एवं उपहार देकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक वीर सिंह, सहायक अध्यापक देवीशंकर कुशवाहा, पुष्पेंद्र जैन, संतोष नरवरिया, अल्पेश समाधिया, मनोज विश्वकर्मा, अरविंद पंथ, अंजूलता वर्मा, प्रीति कुशवाहा, यशोदा मौजूद रहे।

महाविद्यालय में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मदिवस
महरौनी
स्व रवीन्द्रानंद बडौनिया महाविद्यालय महरौनी में महान शिक्षाविद, दार्शनिक, भारतीय संस्कृति के संवाहक पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रबंधक दुष्यंत बडोनियाँ एवं प्राचार्य डॉ के के सिंह ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजली अर्पित करते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के महान कार्यों की पर प्रकाश डाला व छात्र जीवन में गुरु के महत्व को बताया, महाविद्यालय के इतिहास प्राध्यापक हरिराम गौतम ने कहा शिक्षक उस मोमबत्ती के समान होता है जो स्वयं जल कर दूसरों को प्रकाशित करती है, इसी क्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक लखन लाल त्रिपाठी व रसायन विज्ञान के प्राध्यापक आरिफ अली ने शिक्षक के महत्व को बताया। शिक्षक दिवस के मौके पर महाविद्यालय की छात्राओं में प्रतीक्षा विश्वकर्मा, अंजलि रावत, वर्षा राजपूत, साक्षी निरंजन, शिफा खान, संजना, शिवानी संजय आदि ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर भरत चढ़ार, लखन लाल त्रिपाठी, हरिहर तिवारी, आरिफ अली, इरशाद खान, शुभम सोनी, धर्मेंद्र सेन, राम मोहिनी कौशिक, प्रियंका श्रीवास्तव, कपिल राजपूत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गौरव पटैरिया ने किया तो वहीं अभिषेक रावत ने सभी का आभार जताया।

स्कूलों में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
ललितपुर
जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। वहीं छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। माय छोटा स्कूल व एस बी एन कान्वेंट स्कूल आजादपुरा में शिक्षक दिवस पर विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सेन ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कुँवर राज, विभांशु तिवारी, रोशनी कुशवाहा, आरती जैन, पलक सेन, अनन्या रजक, स्नेहा शर्मा, मुस्कान यादव, काजल नामदेव, मनोरमा, भावना कुशवाहा, ज्योति कुशवाहा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में पत्रकार देवेंद्र साहू ने सभी छात्र-छात्राओं व विद्यालय परिवार को शिक्षक दिवस की बधाई दी।

शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए विविध आयोजन
ललितपुर
पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमई में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार व अतिथियों ने पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण किया।इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बच्चों को डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से संबंधित अनेक प्रसंग सुनाये और कहा उनके जीवन से प्रेरणा लें। इस दौरान संकुल प्रभारी पुष्पा वर्मा, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री जितेंद्र जैन, उपाध्यक्ष संतोष प्रसाद, पुष्पेंद्र जैन, रघुवीर, रामदास अहिरवार, लक्ष्मी सिंह, सृष्टिवर्मा, हरिश्चंद्र, नीरज रिछारिया, राजेश कुमार, अनपम जैन, विकास जैन, दीपक सिंघई, अनुदेशक रामकिशोर साहू, शिवकुमार दुबे, पुष्पलता राठौर के अलावा विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



