शिव मंदिर से पूजा कर लौट रही महिला की सोने की चेन छीनने वाली मां-बेटी चेन स्नैचर गैंग का पर्दाफाश, मऊ पुलिस ने की गिरफ्तारी
शिव मंदिर से पूजा कर लौट रही महिला की सोने की चेन छीनने वाली मां-बेटी चेन स्नैचर गैंग का पर्दाफाश, मऊ पुलिस ने की गिरफ्तारी

जनपद मऊ |
मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बरहट पुर स्थित शिव मंदिर से पूजा करके लौट रही महिला की चेन स्नेचिंग की घटना ने सोमवार की रात क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मोहल्ला जमालपुर निवासी रामधनी यादव की पत्नी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जैसे ही ई-रिक्शा पर बैठीं, रिक्शे के नीचे कीचड़ होने से वह झुक गईं। इसी दौरान दो युवतियाँ मौका पाकर उनके गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर फरार हो गईं।
पीड़िता जब अपने घर पहुंची तो पूरी घटना पति को बताई, जिसके बाद रामधनी यादव ने स्थानीय कोतवाली में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने देर रात मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान मंगलवार सुबह महावीर की सूचना पर घोड़ी मार्ग स्थित बांध के पास एक युवती और एक लड़की संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़ीं। शक होने पर चौकी प्रभारी कस्बा राम अवध, महिला उप निरीक्षक माधुरी सागर व कांस्टेबल अंशुमन शुक्ला ने जब उनसे पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया।
पकड़ी गई महिलाओं ने अपना नाम सुनीता देवी और उसकी बेटी आंचल, निवासी गरडिया पट्टी, जीयनपुर, आजमगढ़ बताया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि इन दोनों के खिलाफ रायबरेली और अयोध्या जिलों में भी चेन स्नेचिंग के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पीड़िता की सोने की चेन भी बरामद कर ली है। मंगलवार सुबह 10:00 बजे दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर चालान कर दिया गया।
रिपोर्ट:
अजीत पटेल, समाचार तक, जनपद मऊ