WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरप्रदर्शनप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़सामाजिक

शराब की आपूर्ति सुनिश्चित, परन्तु अन्नदाता किसानों की खाद की आपूर्ति अनिश्चित : बु.वि.सेना

जिले में खाद की जमकर हो रही कालाबाजारी, जिम्मेदार अधिकारियों की आंखों पर चढ़ा काला चश्मा : टीटू कपूर

ललितपुर

बुन्देलखण्ड विकास सेना ने आज खाद की किल्लत और कालाबाजारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कंपनी बाग में मानव श्रंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
टीटू कपूर ने कहा कि “पूरे प्रदेश में शराब की आपूर्ति तो सुनिश्चित है, लेकिन अन्नदाता किसानों की खाद की आपूर्ति पूरी तरह अनिश्चित है।” उन्होंने आरोप लगाया कि किसान घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाद से वंचित हैं, जमाखोर जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि ललितपुर उत्तर प्रदेश का सबसे पिछड़ा जिला है, जहां कृषि ही आजीविका का मुख्य साधन है। पिछले दो माह से लगातार बारिश ने 75 प्रतिशत किसानों को खरीफ की बुआई से वंचित कर दिया, जबकि शेष किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। अब किसानों की उम्मीद रबी की फसल पर टिकी है, लेकिन खाद की भारी कमी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
बु.वि.सेना प्रमुख ने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन शीघ्र ही खाद की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं करता तो सेना उग्र आंदोलन छेड़ने को विवश होगी।
इस मौके पर बुन्देलखण्ड विकास सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया, महेन्द्र अग्निहोत्री, जिला कमांडेंट सुधेश नायक, कदीर खां, हनुमत हलवाई, नंदराम कुशवाहा, पवन शर्मा, अमरसिंह बुन्देला, पुष्पेन्द्र सिंह, लालचंद रजक, श्रीराम, भजनलाल, बलराम, टिंकू सोनी, विक्की सोनी, गफूर पेंटर, रवि रैकवार, एड. रूपसिंह, सुरेश झा, रामसहाय राठौर, देवेन्द्र राजा, सुखबीर सिंह, खशाल बरार, आनंद सेन, तखत सिंह, राम सेवक, विकास राजा, परमार सिंह, प्रकाश, बलवीर सिंह, दीपक सेन, भरत पटेल, कैलाश, विनोद साहू, जगदीश झा, विकास आनंद सेन, संजू मिस्त्री, प्रदीप राठौर, बब्लू साहू, प्रदीप साहू, आशाराम गौरव विश्वकर्मा, कामता भट्ट, सुनील कुमार, मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट – राजेश कुशवाहा
जिला ब्यूरो, ललितपुर
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0