
मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
स्थानीय कस्बे के विभिन्न शिव मंदिर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों पर श्री कृष्णा छठिहा बड़े ही धूमधाम से श्रद्धालु भक्तों द्वारा मनाया गया। इस छठिहार के शुभ अवसर पर मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर को भव्य रूप से सजाकर जगह-जगह भगवान श्री कृष्णा के प्रतिमा स्थापित कर फूल मालाओं एवं अनेको प्रकार के फल मिठाई व प्रसाद से सजाकर पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने अपने एवं परिवार के लिए मन्नते मांगा। श्री शिव मंदिर सेवा समिति इदारतगंज एवं नगर पंचायत के मोहल्ला सैदपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के छठिहार के मौके पर शनिवार को एक भव्य समारोह तथा महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। कस्बे के सैदपुर मोहल्ले में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्री कृष्णा के छठीहार के मौके पर पंडित मुकुंद पाठक महिला मंडली की कमला देवी, आशा, राधिका, मीरा, रेनू ,शीला ,मनोरमा ,समेत सोहर के पश्चात भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारी गई तथा भक्तों में प्रसाद के बाद महाप्रसाद का आयोजन कर लोगों में बांटे गए। प्राचीन शिव मंदिर के अध्यक्ष मंटू गुप्ता, हरिश्चंद्र जायसवाल, दुर्गा प्रसाद, एवं महिला मंडली की पदाधिकारी ने भगवान श्री कृष्ण की छठिहार कार्यक्रम में पहुंच कर भगवान श्री कृष्णा की भव्य सजावट कर उनके प्रतिमा के समक्ष शीश झुकाकर लोगों ने क्षेत्र की सुख समृद्धि तथा अपने व अपने परिवार के लोगों के शांति के लिए पूजा अर्चना किया। इसी तरह इदरतगंज मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष संजय सोनकर, सचिन सोनकर, आलोक गुप्ता, शिवम जायसवाल, आशीष जायसवाल, आदि ने भी भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के बाद छठिहार का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

रिपोर्ट –अजीत पटेल।



