श्री लक्ष्मी नारायण पंचकोशी महायज्ञ के दौरान नगर में निकाली भव्य कलश यात्रा ।
श्री लक्ष्मी नारायण पंचकोशी महायज्ञ के दौरान नगर में निकाली भव्य कलश यात्रा ।

जनपद मऊ
जनपद मऊ के तहसील मोहम्मदाबाद गोहना स्थानीय नगर पंचायत के मोहल्ला विष्णु नगर जमालपुर में श्री लक्ष्मी नारायण पंचकोशी महायज्ञ कार्यक्रम की प्रथम दिन गुरुवार प्रात महायज्ञ स्थल से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा सुबह 8:00 बजे लगभग सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं कुंवारी कन्याएं अपने सिर पर कलश रखकर वार्ड नंबर 23 से मोहम्मदाबाद बाईपास होते हुए बैंड बाजे रथ हाथी घोड़े के साथ महिलाएं एवं कन्याएं कलश लेकर चल रही थी यह कलश यात्रा शाहिद चौराहा कैलेंडर तिराहा शंकर तिराहा विजय स्तंभ चौक होते हुए पुणे महायज्ञ स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई इस कलश यात्रा में धार्मिक भजन के साथ महिलाएं एवं पुरुष विभिन्न देवी देवताओं की जय जयकार करते महायज्ञ स्थल तक पहुंचे तत्पश्चात सायंकाल विभिन्न कथावाचक द्वारा प्रवचन एवं रासलीला का भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जहां भक्तों ने इस रासलीला को देखकर मंत्र मुग्ध हो गए इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड अनिल यादव विनोद यादव रमेश प्रजापति सोनू चौहान मनोज यादव आदि क्षेत्र की सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष इस रासलीला में पहुंचकर प्रवचन का आनंद लिया।

रिपोर्ट- अजीत पटेल
जनपद मऊ



