
मड़ावरा (ललितपुर)
____________________
ललितपुर के ग्राम मड़ावरा में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी मंदिरों से कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में शामिल सभी भक्तों के चहरे खुशी से खिल गए। राम भक्तों का करीब 500 साल का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है. प्रभु श्रीराम अब अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। अयोध्या में रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आज ग्राम मड़ावरा के प्रमुख मंदिर से कलश यात्रा एवं प्रभात फेरी निकाली गई। गांव के चौराहों पर कलश यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। भक्तो ने जगह जगह प्रसाद वितरण किया। जिसमें पुरुष और महिलाएं अपने आराध्य देव श्रीराम के भजन गाते वा ढोल बाजो के साथ नाचते हुए चल रहे थे ऐसा लग रहा था जैसे ग्राम मड़ावरा अयोध्या बन गया हो
सभी ने समारोह का भरपूर आनंद लिया आज रात्रि में सभी ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। ऐसा लग रहा था जैसे दीपावली आ गई हैं।इस मौके पर समस्त ग्रामवासी, एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट–रामकुमार कुशवाह (मड़ावरा)



