श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार की अगुवाई में मड़ावरा के व्यापारियों ने लिया संकल्प – कस्बा होगा बाल श्रम व किशोर श्रम से पूर्णत: मुक्त
श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार की अगुवाई में मड़ावरा के व्यापारियों ने लिया संकल्प – कस्बा होगा बाल श्रम व किशोर श्रम से पूर्णत: मुक्त

मड़ावरा / ललितपुर
मड़ावरा होगा बाल श्रम मुक्त, व्यापारियों ने ली शपथ
ललितपुर।
मंडलायुक्त झांसी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ललितपुर श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को मड़ावरा कस्बे में एक विशेष बैठक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कस्बे के सभी व्यापारी संगठनों को बाल श्रम और किशोर श्रम के विरुद्ध जागरूक किया गया तथा बाल श्रम को पूरी तरह समाप्त करने का संकल्प दिलाया गया।
बैठक में श्रम विभाग के बाबू राम प्रताप सिंह एवं विकास नरवरिया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार ने व्यापारियों से कहा कि बाल श्रम न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और शिक्षा के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी दुकान, होटल या प्रतिष्ठान में नाबालिग बच्चों से काम कराया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों को पोस्टर भी वितरित किए गए, जिन पर लिखा था—
“यह अभियान/प्रतिष्ठान बाल श्रम से पूर्णत: मुक्त है।”
इन पोस्टरों को दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाने की अपील की गई, ताकि यह संदेश स्पष्ट रूप से समाज में फैले। कार्यक्रम में सभी व्यापारियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे मड़ावरा कस्बे को बाल एवं किशोर श्रम से पूर्णत: मुक्त कराएंगे और बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करेंगे।
रिपोर्ट – आर.के. पटेल
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



