
महराजगंज (उत्तर प्रदेश)
घुघली थाना क्षेत्र के भुवनी बाजार में सोमवार की रात चोर ने सराफा व्यापारी की दुकान का शटर उखाड़ कर जेवर पार कर दिए। सुबह जब व्यापारी दुकान पहुंचा तो उखड़ी शटर व गायब जेवर देख उनके होश उड़ गए । सूचना पर आई पुलिस ने जांच की। वहीं घटना से पहले बगल के घर में लगे सीसीटीवी फोटेज में एक अज्ञात व्यक्ति दुकान के बाहर लगे बल्ब को निकाल कर आसपास अंधेरा करने की कोशिश की है । करीब दो लाख रुपये का सोने चांदी का आभूषण चोरी की बात सामने आई है। व्यापारियों ने इस चोरी की घटना से बाजार में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है।
रिपॉर्ट- धनंजय पटेल ब्यूरो चीफ महराजगंज



