तालबेहट
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बम्होरीकट के नजदीक सडक़ पार रही तालबेहट महिला थानाध्यक्ष को तेज भागती कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला थानाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना के बाद सीओ कुलदीप कुमार, कोतवाल अनुराग अवस्थी मौके पर पहुंचे और घायल महिला थानाध्यक्ष को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हे गंभीर हालत में झांसी रेफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार महिला थानाध्यक्ष सन्नो अपने हमराह महिला सिपाहियों के साथ बम्होरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकारी कार्य हेतू गई थी। जहां थानाध्यक्ष सडक़ पार कर रहे थे तभी ललितपुर से झांसी की ओर जा रही स्कॉर्पियो कार क्रमांक एमपी 04 जेड.एफ 4444 के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से थानाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हे तालबेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया ।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



