
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
समाधान दिवस के मौके पर कोतवाली परिसर में शनिवार को उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने फरियादियों की समस्या सुनते हुए मामले का निस्तारण करने हेतु उचित निर्देश दिए समाधान दिवस पर 10 प्रार्थना पत्रों में से तीन मामले का निस्तारण मौके पर किया गया इस मौके पर उप जिलाधिकारी के समक्ष सती राम पुत्र रघुनाथ निवासी वलीदपुर जमीन संबंधी विवाद को लेकर रामदेव चौहान पुत्र सुंदर चौहान जमीन में मिट्टी फैलाकर काम करने को लेकर एवं सोमनाथ निवासी बरईपुर जमीन संबंधी विवाद को लेकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिए जहां एसडीएम ने तत्काल राजस्व विभाग की टीम को भेज कर तीन मामले का निस्तारण मौके पर कराया इस मौके पर एसडीएम ने राजस्व विभाग एवं लेखपाल को निर्देशित किया कि मामले का निस्तारण गुणवत्ता एवं सत्यता पूर्वक करें इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह कोतवाल रविंद्र नाथ राय क्राइम इंस्पेक्टर ओपी यादव फूलचंद यादव उमाशंकर सिंह समेत नगर पंचायत मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत वलीदपुर विद्युत विभाग समेत लेखपाल सत्यपाल सिंह आदि राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



