WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सामाजिक

समाजिक न्याय पसंद पूर्व राज्यपाल स्व० रामनरेश यादव की 95 वीं जयन्ती मनाई गई धूमधाम से, कार्यक्रम में प्रदेशभर के नेताओं का रहा जमावड़ा,

समाजिक न्याय पसंद पूर्व राज्यपाल स्व० रामनरेश यादव की 95 वीं जयन्ती मनाई गई धूमधाम से, कार्यक्रम में प्रदेशभर के नेताओं का रहा जमावड़ा,

सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश)

आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र जनता इंटर कालेज अम्बारी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहें स्मृति शेष बाबू रामनरेश यादव की 95 वीं जन्म जयन्ती समारोह के आयोजन के साथ-साथ जिले में भी जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें राजधानी लखनऊ से लेकर देश के तमाम समाजिक न्याय संविधान एंव मंडलवादी विचारधारा को पसंद करने वालों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० राम सुरेश यादव, विशिष्ट अतिथि कल्याण दास ,मुख्य अतिथि अरविंद मेनन राष्ट्रीय सचिव भाजपा ,विशिष्ट अतिथि महंथ कल्याण दास ,विधायक रामचंद्र यादव रूदौली , विशिष्ट अतिथि एडवोकेट कुलदीप यादव जनवादी राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी ,शिव कुमार यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव सेना ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय चरित्र एवं मूल्यो की राजनीति की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी के आयोजन पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए।मुख्यमंत्री रहते हुए पिछ़डो को दी गयी, आरक्षण में हिस्सेदारी को लेकर उपस्थित लोगों ने कहां बाबू जी का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव की 95 वीं जयन्ती पर लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर जहां याद किया वहीं कवि राम आधार व्याकुल और अयूब वफ़ा ने गीत के माध्यम से बाबू जी कार्यों का गुणगान किया । इसके बाद आज के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय चरित्र एवं मूल्यों की राजनीति की प्रासंगिकता विषय पर वक्ताओं के द्वारा चर्चा किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन ने कहां कि आज के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय चरित्र एवं मूल्यों की राजनीति की प्रासंगिकता पर विचार करना जरूरी हो गया है।मध्यप्रदेश प्रदेश के राज्यपाल रहे बाबू जी रामनरेश यादव की राजनीति राष्ट्रीय चरित्र और मूल्यों की राजनीति के लिए अपना योगदान देते रहे,बाबू जी हमेशा गरीब और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए लगे रहे। शिक्षा के विकास के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान रहा।कार्यक्रम के संयोजक एवं जनता इंटर कालेज के प्रबन्धक अजय नरेश यादव ने कहा कि बाबू जी के सपनों को साकार करना यहाँ के हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।

20250815_154304
पूर्व राज्यपाल स्व० राम नरेश यादव को श्रद्धांजलि देते समर्थक
रिपोर्ट- आर ए वर्मा
जिला ब्यूरो चीफ, सुल्तानपुर
#samachartak 
#LaharLive24news

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0