
मड़ावरा (ललितपुर)
___________________
तहसील मड़ावरा अंतर्गत ग्राम पहाड़ीखुर्द(खदरी) में कुशवाहा समाज के युवा समाजसेवियों ने आदिवासी (सहारिया) बस्ती पहुंचकर गरीब असहाय वृद्ध महिलाओं को करीब तीन दर्जन से अधिक गर्म कंबल वितरित किए और सभी का आर्शीवाद लिया रामकुमार कुशवाहा आरके ने बताया कि मानव सेवा करना ही हम सभी का लक्ष्य है और हम हमेशा करते रहेंगे निस्वार्थ भाव से की गई सेवा कभी व्यर्थ नहीं होती।ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय व निर्धन लोगों के बीच पहुंचे समाज सेवियों ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किये। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को अचानक कंबल मिला तो वे खुश हो गए और संस्था के लोगों का धन्यवाद किया। नवल कुशवाहा ने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा। कड़ाके की ठंड में जिस गरीब के पास तन ढकने के लिए ढंग के कपडे़ न हों, उनके लिए कम्बल वरदान के समान है। समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों को आगे आकर ऐसे लोगों की मदद करना चाहिए।उन्होंने कहा कि समाज सेवा का कोई दायरा नहीं होता और आप अपने आसपास ही ऐसे लोगों को तलाश सकते हैं। इस मौके पर पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी, सम्राट सेना जिलाध्यक्ष रामकुमार कुशवाहा आरके, युवा कुशवाहा समाज तहसील अध्यक्ष सुमन मौर्य, सम्राट सेना ब्लाक अध्यक्ष भगीरथ कुशवाहा(भागी), प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ब्लाक अध्यक्ष नवल कुशवाहा, सम्राट सेना मीडिया प्रभारी नीलेश कुशवाहा आदि युवा समाजसेवी मौजूद रहे।

रिपोर्ट–रामकुमार कुशवाह (मड़ावरा)



