सोजना थाना क्षेत्र के खिरिया भारंजु के संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय को चोरो ने 15वीं बार बनाया निशाना,
प्रधानाध्यापक ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र,

महरौनी (ललितपुर)
अज्ञात चोरों द्वारा गांवों में विद्यालय को निशाना बनाया जा रहा है और उचित कार्रवाई न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। पिछले माह ग्राम भैरा में चोर दो पानी की बड़ी टंकी ले उड़े अब महरौनी तहसील अंतर्गत संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय खिरिया भारन्जू मे आज फिर से पन्द्रहवी बार चोरी हुई, प्रधानाध्यापक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महरौनी को दिया प्रार्थना पत्र!
विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवनस्वरूप पटैरिया ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि मंगलबार की सुबह विद्यालय पहुंचने पर रसोइयों द्वारा सूचित किया गया कि आज फिर से विद्यालय में अज्ञात चोरों ने किचिन का सामान जैसे चाबल गेंहू मसाला टमाटर सब्जी इत्यादि चोर ले उड़े । उन्होंने ये भी बताया कि विद्यालय बार बार चोरी हो रही है यह 15 वीं चोरी है,हर बार चोरी की सूचना देने के बाबजूद कोई कार्रवाई न होने से चोरो के हौसले बुलंद हैं।पूर्व की चोरी में विद्यालय से दो पंखे,किचिन का समान एवम आंगनबाड़ी का सामान चोरी हुआ था ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महरौनी को प्रार्थना पत्र देकर प्राथर्मिक दर्ज कर अज्ञात चोरों पर वैधानिक कार्यवाही करने की अपील की है । प्रार्थना पत्र पर विद्यालय प्रधानाध्यापक पवन स्वरूप पटैरिया, ग्राम प्रधान जनकबाई,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अर्चना राजा के साथ कृष्ण प्रताप सिंह एवम रामनारायण के हस्ताक्षर अंकित है!
रिपोर्ट- आर के पटेल ललितपुर (उत्तर प्रदेश) #samachartak #LaharLive24news



