
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ के मौके पर तमसा नदी के पावन तट पर बिना अन्य जल ग्रहण किया महिलाएं 16 श्रृंगार करके विभिन्न पकवानों को लेकर नदी पर पहुंची तथा सूर्य के अस्त होने पर उन्हें जल देकर अपने परिवार की सुख समृद्धि तथा पुत्र की दीर्घायु होने की कामना के प्रति उनसे आशीष मांगा बताते चले की शुक्रवार को प्रातः सूर्य उदय के पश्चात यह महिलाएं पुनः नदी पर जाएगी और उन्हें जल देकर आशीर्वाद प्राप्त कर वापस अपने घर को आएंगे तब यह सूर्य उपासना का महापर्व समाप्त होगा जिसको लेकर हजारों की भीड़ तमसा नदी के तट पर जमी रही इस मौके पर तमसा नदी पर भगवान सूर्य की प्रतिमा भी स्थापित की गई जहां समिति के लोगों ने तथा हजारों की भीड़ में आई महिलाओं ने भगवान सूर्य की उपासना कर उनसे वरदान भी मांगा इस मौके पर नगर पंचायत मोहम्मदाबाद गोहाना के अध्यक्ष श्रीमती इंदु देवी अधिशासी अधिकारी देवेश कुमार मिश्रा प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड अजीत जायसवाल गुंजन श्रीवास्तव राजकुमार गुप्ता महेंद्र चौहान सुमंत यादव समेत पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह कोतवाल रविंद्र नाथ राय चौकी की प्रभारी लाल साहब गौतम एवं महिला पुलिस महिला उप निरीक्षक कांस्टेबल इस मेले को कुशलपूर्वक संपन्न कराने हेतु पूरी तरह से अपने स्थान पर मुस्तैद रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



