WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरधर्मप्रदर्शनसामाजिक

सूर्यास्त को जल देकर परिवार के समृद्धि सुख के लिए महिलाओं ने प्रार्थना किया

सूर्यास्त को जल देकर परिवार के समृद्धि सुख के लिए महिलाओं ने प्रार्थना किया

मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना

सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ के मौके पर तमसा नदी के पावन तट पर बिना अन्य जल ग्रहण किया महिलाएं 16 श्रृंगार करके विभिन्न पकवानों को लेकर नदी पर पहुंची तथा सूर्य के अस्त होने पर उन्हें जल देकर अपने परिवार की सुख समृद्धि तथा पुत्र की दीर्घायु होने की कामना के प्रति उनसे आशीष मांगा बताते चले की शुक्रवार को प्रातः सूर्य उदय के पश्चात यह महिलाएं पुनः नदी पर जाएगी और उन्हें जल देकर आशीर्वाद प्राप्त कर वापस अपने घर को आएंगे तब यह सूर्य उपासना का महापर्व समाप्त होगा जिसको लेकर हजारों की भीड़ तमसा नदी के तट पर जमी रही इस मौके पर तमसा नदी पर भगवान सूर्य की प्रतिमा भी स्थापित की गई जहां समिति के लोगों ने तथा हजारों की भीड़ में आई महिलाओं ने भगवान सूर्य की उपासना कर उनसे वरदान भी मांगा इस मौके पर नगर पंचायत मोहम्मदाबाद गोहाना के अध्यक्ष श्रीमती इंदु देवी अधिशासी अधिकारी देवेश कुमार मिश्रा प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड अजीत जायसवाल गुंजन श्रीवास्तव राजकुमार गुप्ता महेंद्र चौहान सुमंत यादव समेत पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह कोतवाल रविंद्र नाथ राय चौकी की प्रभारी लाल साहब गौतम एवं महिला पुलिस महिला उप निरीक्षक कांस्टेबल इस मेले को कुशलपूर्वक संपन्न कराने हेतु पूरी तरह से अपने स्थान पर मुस्तैद रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0