
परतावल /महराजगंज
नगर पंचायत परतावल में रविवार को सदर तहसीलदार पंकज शाही के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा नगर में संचालित स्पा सेंटर व होटल पर छापेमारी कर अवैध ढंग से संचालित एक स्पा सेंटर को टीम ने सील कर रजिस्टर, डीवीआर को कब्जे में ले लिया। होटल पर पहुंच कर टीम ने रजिस्टर को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गयी। इस प्रकरण में संचालक को नोटिस जारी।
आपको बता दे कि नगर पंचायत परतावल में स्पा सेंटर व होटल कथित रूप से अश्लील गतिविधियों की शिकायत आईजीआरएस पर हुई थी। कुछ महिलाएं परतावल चौकी पर पहुंच एक होटल की गतिविधियों पर शिकायत भी की थीं। मामला संज्ञान में आने के बाद रविवार को सदर तहसीलदार पंकज शाही के नेतृत्व में रविवार को नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव, श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल मय टीम व राजस्व टीम के साथ छातीराम कप्तानगंज मार्ग पर स्थित एक स्पा सेंटर पर पहुंचे।
वहां मौजूद सेंटर तैनात कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के कर्मचारी से पूछताछ किया गया। पंजीकरण समेत अन्य जरूरी दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो कार्यरत कर्मचारी द्वारा कोई भी प्रपत्र नहीं दिखाया। इसके बाद टीम ने स्पा सेन्टर के आगन्तुक रजिस्टर व सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को कब्जे में लेते हुए स्पा सेन्टर को सील कर टीम गोरखपुर रोड पर स्थित एक दूसरे होटल पर जांच करने पहुंची।
जिसके विरुद्ध अश्लील गतिविधियां संचालित होने की शिकायत हुई थी। टीम ने शिकायतों की गहनता से जांच किया। जिसमें आगंतुक रजिस्टर अधूरा व अन्य मानक भी पूरा नहीं मिला। इस पर टीम ने होटल के रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया। इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया। आस पास के कई होटल बंद कर दिए गए।
इस सम्बंध में सदर तहसीलदार पंकज शाही ने बताया कि परतावल में स्पा सेंटर व होटल को लेकर शिकायतें मिल रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए जांच की गई। स्पा सेंटर को संचालित करने के लिए सभी वैध दस्तावेजों की मांग की गई, लेकिन कर्मी उसे दिखा नहीं पाया। इसके बाद स्पा सेंटर को सील कर दिया गया। एक अन्य होटल के रजिस्टर की जांच-पड़ताल जा रही है। संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



