WEBSTORY
आयोजनधर्मसामाजिक

सप्त दिवसीय शिवार्चन कार्यक्रम हुआ संपन्न

सप्त दिवसीय शिवार्चन कार्यक्रम हुआ संपन्न

 

ललितपुर

बालाबेहट में पंडित भगवत शरण शास्त्री के सानिध्य में चल रहे सप्त दिवसीय शिवार्चन कार्यक्रम में रविवार को पंचम दिवस में पार्थिक शिवलिंग निर्माण में भूतेश्वर महादेव का पूजन-अर्चन किया गया ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन किया जा रहा है भक्त जनों के द्वारा बड़े ही भक्ति भाव से महादेव के स्वरूप भूतेश्वर भगवान के रूप में पूजा अर्चन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु जन माता बहिनों ने पहुंचकर भगवान को बेलपत्र जल चढक़र धर्म लाभ प्राप्त किया मुख्य यजमान कृपाल सिंह ने बताया कि सप्त दिवसीय कार्यक्रम का मंगलवार को पूर्ण आहुति एवं कन्या भोज भंडारे के साथ समापन होगा। इस दौरान महेश नगाइच, निरंजन सिंह बघेल, सोनुराजा, बबलू राजा, बृजेश विश्वकर्मा, कमलेंद्र राजा, राजभैया एवं सन्नु राजा उपस्थित रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0