WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरनिरीक्षणपुलिसप्रदर्शनप्रसासन

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले मंडल आयुक्त

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले मंडल आयुक्त

 मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना

विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना के ग्राम पंचायत गालिबपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में हुई। ग्राम चौपाल के आयोजन के दौरान मंडलायुक्त ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की ग्राम पंचायत में वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से ग्राम पंचायत के समस्त पात्र लोगों का चयन कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालय के नियमित प्रयोग हेतु उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत समूह की महिलाओं से भी उन्होंने संवाद किया। इस दौरान एक ही समूह के विभिन्न महिलाओं द्वारा अलग-अलग रोजगार किए जाने पर उन्होंने डीसी एनआरएलएम को बेहतर और नए कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे उनके लाभ में वृद्धि की जा सके। उन्होंने समूह की महिलाओं को भी बेहतर कार्य करने को कहा जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। वृद्धा पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना में एनपीसीआई के कारण कुछ पात्र अभ्यर्थियों को पेंशन न मिलने पर उन्होंने समस्या के समाधान हेतु संबंधित बैंकों का कैंप लगाने को कहा जिससे समस्त पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान कार्ड बनने की स्थिति, पशुओं के टीकाकरण, अंत्योदय कार्ड बनने की स्थिति आदि की भी जानकारी लेते हुए इन योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। ग्राम चौपाल के दौरान ही उन्होंने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की भी जानकारी ली तथा शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया। ग्राम चौपाल के उपरांत मंडला आयुक्त महोदय ने उसी ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया। इस टंकी का निर्माण हर घर जल योजना के तहत किया जा रहा है। इसके पूर्ण होने की तिथि मार्च 2024 थी। मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता जल निगम को तत्काल इसे पूर्ण करते हुए हर घर जल पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा मंडलायुक्त द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में निर्माणाधीन एस्ट्रो टर्फ हाकी का मैदान, वालीबाल एवं बास्केटबॉल हेतु निर्मित मैदान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता यूपी सिडको को मानकों का अनुपालन करते हुए समय सीमा के अंदर सारे कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत मंडलायुक्त महोदय ने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 100 शैय्या युक्त क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। इस परियोजना की कुल लागत 2134.28 लाख रुपए हैं एवं इसका निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य की निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है। इसके पूर्ण होने की तिथि अप्रैल 2025 है। यहां पर निरीक्षण के दौरान मंडला आयुक्त महोदय ने कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता को गुणवत्ता एवं समय का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह, उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी, क्षेत्राधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह, तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, नयाब तहसीलदार गौरव शाह, कोतवाल रविंद्र नाथ राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट–अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0