सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ साल पूरे, जलशक्ति मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां

ललितपुर
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर चन्दौसी रोड स्थित एसडी रिसोर्ट में सेवा, सुरक्षा और सुशासन मेला आयोजित किया गया। राज्यमंत्री रामकेश ने मेले का उद्घाटन किया।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूरे होने पर ललितपुर में सेवा, सुरक्षा और सुशासन मेला का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री रामकेश ने तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ किया। छात्राओं व सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। राज्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार को लगाई गईं स्टॉलों का निरीक्षण कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की सराहना की।
इस बीच विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभांवित भी किया गया। बुधवार को आयोजित तीन दिवसीय मेले के दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन व मुख्यमंत्री के मिशन दोनों ने प्रदेश को अप्रत्याशित रूप से आगे बढाया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। भयमुक्त माहौल से नए-नए उद्योग लग रहे हैं। जिससे औद्योगिक विकास तो होगा ही, साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा। सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में परिवर्तन किए हैं। आयुष्मान कार्ड हो या निशुल्क राशन वितरण। हर पात्र तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुंच रहा है। डीएम अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि विभिन्न विभागों की स्टॉल के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिससे अंतिम पायदान पर खड़े पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।



