सुनील बने राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के तहसील अध्यक्ष
सुनील बने राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के तहसील अध्यक्ष

मऊ
मुहम्मदाबाद गोहाना
कस्बा के फरीदपुर दुर्गा मंदिर पर शनिवार को राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें तहसील के पदाधिकारी का चयन किया गया।
राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ की बैठक जिला अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मत से मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को बनाया गया उपाध्यक्ष चंदन कुमार मंत्री राघवेंद्र सिंह महासचिव रवींद्र नाथ यादव सह मंत्री अंजेश गुप्ता कोषाध्यक्ष साधना सह कोषाध्यक्ष मूलचंद चौहान तथा सेराज अहमद को बनाया गया मीडिया प्रभारी के रूप में प्रमोद कुमार यादव को चुना गया। बैठक में तहसील के कोने-कोने से अभिकर्ता भाग लिया इस मौके पर जिला अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ताओं के लिए जो भी लड़ाई लड़नी होगी उसको शांतिपूर्ण ढंग से लड़ा जाएगा किसी भी अभिकर्ता के साथ अन्याय होगा तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर सैकड़ो राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)।



