WEBSTORY
आयोजनताज़ा ख़बरनिरीक्षणसामाजिकस्वास्थ्य

स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया गया

स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया गया

मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना

तहसील स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु शासन द्वारा प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक उपकेंद्र पर शनिवार को टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है जिसे नन्हे मुन्ने बच्चों को इस टीकाकरण के लग जाने से विभिन्न जानलेवा बीमारियों से छुटकारा मिलेगा और बच्चा स्वस्थ रहेगा जिसको लेकर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक दो रामबदन सर्वेश सिंह आदि टीम के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तवकलपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र भ्रात कोलं इन अप केदो का अधीक्षक ने आवश्यक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सबसे पहले नरौ नी उपकेंद्र पहुंचे जहां वहां की जमीन को लेकर कोर्ट में वार्ड चल रहा है इसके बाद अधीक्षक ने तवकलपुर प्राथमिक उपकेंद्र पर हो रहे टीकाकरण के बारे में एनम बबीता गौतम शिवकुमारी तथा सुमन से जानकारी प्राप्त की वहां पर लगभग 24 टीकाकरण हो चुके थे इसके बाद अधीक्षक ने प्राथमिक उपकेंद्र भटकल में पहुंचे तो देखा कि साफ सफाई सही नहीं है विभिन्न स्थानों पर पूरा करकट जमा हुआ है बाउंड्री बाल टूटी हुई है एवं गेट भी टूटा हुआ है जिस पर उन्होंने स्थानीय मेडिकल ऑफिसर से इसके बारे में स्पष्टीकरण मांगा है उन्होंने कहा कि इस अस्पताल पर साफ सफाई और बेहतर होनी चाहिए लेकिन साफ सफाई बेहतर नहीं पाई गई इसी प्रकार नगर पंचायत के मोहल्ला सैदपुर में टीकाकरण के दौरान एनम पूनम यादव द्वारा 18 नन्हे मुन्ने बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारी हेतु टीकाकरण किया गया।

20250815_154304

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0