स्वास्थ्य नायकों के तबादले से नगर में नाराजगी, पार्षदों ने दी आंदोलन की चेतावनी मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन, सफाई व्यवस्था चरमराने से नागरिकों में रोष
स्वास्थ्य नायकों के तबादले से नगर में नाराजगी, पार्षदों ने दी आंदोलन की चेतावनी मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन, सफाई व्यवस्था चरमराने से नागरिकों में रोष

ललितपुर,
नगर पालिका परिषद ललितपुर में कार्यरत स्वास्थ्य नायकों के एकतरफा तबादले के खिलाफ पार्षदों और स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। वार्ड-26 सहित पूरे नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के बिगड़ते हालात से नाराज पार्षदों ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में अधिशासी अधिकारी द्वारा बिना विचार-विमर्श के लिए गए फैसले को तानाशाही करार देते हुए तत्काल निरस्त करने की मांग की गई है।
बिना राय के तबादला, व्यवस्था बिगड़ी
ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका परिषद में कार्यरत 26 स्वास्थ्य नायक अपने-अपने वार्डों में लंबे समय से पार्षदों के सहयोग से सफाई व्यवस्था को सुचारु रूप से चला रहे थे। लेकिन अधिशासी अधिकारी द्वारा बिना किसी शिकायत और चर्चा के सभी स्वास्थ्य नायकों का वार्ड परिवर्तन कर दिया गया। इस निर्णय से सफाई व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है।
बारिश बनी चुनौती, नए कर्मियों को नहीं जानकारी
नगर में जारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पार्षदों का कहना है कि जिन नए कर्मचारियों को वार्ड दिए गए हैं, उन्हें न तो गलियों की जानकारी है और न ही समस्याओं की। इससे नालियों की सफाई, जल निकासी जैसे महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो रहे हैं।
पदोन्नति में पक्षपात का आरोप
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि एक संविदा सफाईकर्मी को नियमों की अनदेखी कर स्वास्थ्य नायक पद पर पदोन्नत कर दिया गया है, जो कि जांच योग्य मामला है। पार्षदों ने इस पर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
चेतावनी: व्यवस्था बहाल न हुई तो आंदोलन
पार्षदों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही तबादला आदेश निरस्त कर पूर्ववत व्यवस्था बहाल नहीं की गई, तो वे नागरिकों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि इससे उत्पन्न स्थिति की जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।
डीएम ने लिया संज्ञान, ईओ को निर्देश
ज्ञापन सौंपे जाने के बाद जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे पार्षदों के साथ उनके संबंधित वार्डों का निरीक्षण करें और सफाई से जुड़ी समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनका समाधान समयबद्ध रूप से करें।
विरोध में सामने आए ये पार्षद
ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद मनमोहन चौबे एड., अफजुल रहमान, शिवानी कुशवाहा, गिरीश पाठक सोनू, आलोक जैन मयूर, अशोक पंथ, अब्दुल बारी, सोन सिंह, सविता, पुष्पा राजा, पूजा यादव, धर्मवीर कुशवाहा, दीपा कुशवाहा और रमेश गांधी सहित अन्य पार्षद शामिल रहे।



