स्वास्थ्य विभाग की मनमानी पर भड़के औषधि विक्रेता, करहा बाजार में बैठक कर उठाई बड़ी मांग,
स्वास्थ्य विभाग की मनमानी पर भड़के औषधि विक्रेता, करहा बाजार में बैठक कर उठाई बड़ी मांग,

मऊ।
मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के करहा बाजार में रविवार को औषधि विक्रेता जन कल्याण सेवा समिति संघ की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर व्यापारियों ने गहरी नाराज़गी जताई।
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव ने की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार की जा रही चेकिंग से व्यापारियों में आक्रोश है। चेकिंग से पहले यदि स्वास्थ्य विभाग अपने सभी छोटे-बड़े कर्मचारियों के साथ बैठक करे तो पहचान स्पष्ट हो सकेगी। क्योंकि असली जांच के बाद फर्जी अधिकारी मौके पर पहुंचकर मेडिकल स्टोर, नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी संचालकों से अवैध वसूली करने लगते हैं।
बैठक में यह भी कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग से लाइसेंस प्राप्त करने के बावजूद मेडिकल व्यवसायियों को आर्थिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। समिति ने मांग की कि इस तरह की चेकिंग को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और यदि जांच करनी हो तो वह निष्पक्ष और पारदर्शी हो।
औषधि विक्रेताओं ने पुलिस विभाग की चेकिंग व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि संध्या समय करहा, चिरैयाकोट-मोहम्मदाबाद गोहना मुख्य मार्ग पर पुलिस द्वारा की जाने वाली वाहनों की लगातार चेकिंग से व्यापार पर सीधा असर पड़ रहा है। समिति ने सुझाव दिया कि यदि चेकिंग करनी ही है तो बाजार क्षेत्र के बाहर की जाए, ताकि व्यापार बाधित न हो।
बैठक में उपस्थित औषधि संघ के सदस्यों ने तय किया कि इस संबंध में शीघ्र ही जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया जाएगा।
बैठक में मंत्री बृजेश सिंह, एकलाख अहमद, सोहन, पंकज, नूर आलम, आशीष, लक्ष्मी, तूफानी, पप्पू चौहान, अमित यादव, अजय यादव, बृजेश यादव, जयराम गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
✍️ जिला ब्यूरो – अजीत पटेल, जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



