WEBSTORY
अपराधआयोजनकार्यवाहीताज़ा ख़बरपुलिसप्रसासन

स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार , दो फरार, तलाश जारी

स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार , दो फरार, तलाश जारी

महराजगंज

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत घुघली पुलिस ने एक बड़े चोरी के मामले का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।

 

घटना की शुरुआत 15 नवंबर को ग्राम बल्लोखास में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से चोरी से हुई थी। अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद 28 नवंबर को ग्राम गोपाला में एक अन्य स्वर्ण व्यवसायी की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया।

 

पुलिस ने इन मामलों के खुलासे के लिए लगातार जांच तेज की। 9-10 दिसंबर की रात गोपाला टोला करमहा मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। पुलिस को देखकर वे भागने लगे, लेकिन पीछे बैठे एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। उसकी पहचान अर्जुन राजभर (24 वर्ष), निवासी मोहन पट्टी, थाना महुआडीह, जनपद देवरिया के रूप में हुई।

20250815_154304

 

बरामदगी और अपराध कुबूलना

 

गिरफ्तारी के दौरान अर्जुन के पास से लोहे की सब्बल, छैनी, चांदी की पायल, बिछिया और ₹2150 बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी संदीप कुशवाहा और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर बल्लोखास में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसने गोपाला में भी चोरी का प्रयास करना स्वीकार किया।

 

जांच के दौरान पता चला कि अर्जुन राजभर के खिलाफ कुशीनगर के विभिन्न थानों में कई चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।

 

इस पूरे ऑपरेशन को घुघली थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में एसओ हरिप्रकाश यादव, एसआई संजय कुशवाहा, हेड कांस्टेबल विनय कुमार सिंह, रामकृपाल, कांस्टेबल राहुल कुमार और बलराम यादव शामिल थे।

 

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया और फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

रिपोर्ट –चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0