टीबी मुक्त यूपी और नशा मुक्त समाज ही शासन की प्राथमिकता ,गरीब बच्चों को भी मिले खेल-खेल में शिक्षा – आंगनबाड़ी किट बांटते हुए बोलीं राज्यपाल”
अवैध शराब बिक्री पर भड़कीं राज्यपाल, योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुँचाने का दिया संदेश, ललितपुर दौरे पर बोलीं आनंदीबेन पटेल – "हर तीन माह पर प्रशासन करे जनकल्याणकारी योजनाओं का वितरण"

ललितपुर
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल गुरुवार को ललितपुर दौरे पर रहीं। पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर उतरने के बाद उनका स्वागत जिलाधिकारी अमनदीप डुली और पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। तत्पश्चात वह रामनगर स्थित कल्याण सिंह सभागार पहुँचीं।
राज्यपाल ने कहा कि शासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद तक पहुँचे। जिला प्रशासन हर तीन माह पर ऐसे शिविर आयोजित करे, ताकि एक भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
उन्होंने अपने हाथों से विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरित किया। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 200 प्री-स्कूल किट, 10 पोषण पोटली, लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, घरौनी, प्रधानमंत्री-सीएम आवास योजना की चाबियाँ, नवीन अंत्योदय राशनकार्ड, सूक्ष्म उद्यम योजना के ऋण पत्र, सीएम युवा उद्यमी अभियान के ई-रिक्शा और छात्राओं को टेबलेट प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने गाँव-गाँव फैली अवैध शराब की बिक्री और बड़े ठेकों की बाढ़ की शिकायत रखी। इस पर राज्यपाल ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है, जिस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन कठोर कदम उठाए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक गाँव में 25-25 महिलाओं की टोली बनाकर नशा मुक्ति अभियान चलाया जाए।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टीबी मरीजों की संख्या सर्वाधिक है। जब तक चिकित्सक रोगी को पूर्ण स्वस्थ घोषित न करें, तब तक उसे पोषण पोटली मिलनी चाहिए। “2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है।”
इस अवसर पर बजाज पावर प्लांट द्वारा उपलब्ध कराए गए 50 प्री-स्कूल किट के लिए कंपनी प्रतिनिधि राजीव श्रीवास्तव, पी.के. सिंह और राजेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं छात्राओं महक राजा और प्रिंसी दुबे ने नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण पर प्रभावी व्याख्यान दिया।
जिलाधिकारी अमनदीप डुली ने राज्यपाल को एक जनपद एक उत्पाद से जुड़ा स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद प्रस्तुत किए। जनप्रतिनिधियों ने जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी राज्यपाल को दी।
📌 रिपोर्ट : आर.के. पटेल व राजेश कुशवाहा, ललितपुर
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर