तेज रफ्तार कंटेनर ने छात्र को कुचला, मौके पर मची चीख-पुकार एनएच-44 पर दर्दनाक हादसा, 15 वर्षीय नीलेश की मौत, चालक फरार
तेज रफ्तार कंटेनर ने छात्र को कुचला, मौके पर मची चीख-पुकार एनएच-44 पर दर्दनाक हादसा, 15 वर्षीय नीलेश की मौत, चालक फरार

ललितपुर।
जिले में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। एनएच-44 स्थित सिंघई पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने 15 वर्षीय छात्र को रौंद दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम बांसी निवासी नीलेश पुत्र भैय्यान अहिरवार के रूप में हुई। नीलेश कक्षा 7 का छात्र था। रविवार सुबह लगभग 11 बजे वह ललितपुर से घर लौट रहा था। तभी झांसी से ललितपुर की ओर आ रहा तेज रफ्तार कंटेनर पीछे से टक्कर मारते हुए उसे कुचल गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
आनन-फानन में घायल नीलेश को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।
परिजनों के अनुसार नीलेश तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। हादसे को अंजाम देने वाला कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
रिपोर्ट – आर.के. पटेल, राजेश कुशवाहा, ललितपुर
समाचार तक



