
मऊ (मोहम्मदाबाद गोहना)
_______________
कोतवाली क्षेत्र के स्थानी रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे पुराना फाटक के यार्ड के पास गुरुवार रात्रि लगभग 12:15 बजे करहा की तरफ से आ रही एक चार पहिया वाहन जो तेज गति होने के कारण रेलवे लाइन के प्लेटफार्म नंबर 3 में जाकर जंप करते हुए ट्रैक में फस गई वाहन तेज गति होने के कारण इतनी तेज आवाज आई की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक में जाकर फस गया तेज आवाज के कारण गाड़ी के आगे लगे हुए गुब्बारे टूट गए जिसके चलते ड्राइवर वह एक व्यक्ति गाड़ी में बैठे हुए बाल बाल बचे लेकिन दूसरी तरफ एक बड़ी दुर्घटना होने से भी बची अगर इस बीच कोई ट्रेन इस रेलवे ट्रैक पर आती जाती रहती तो निश्चित रूप से बड़ी दुर्घटना होती जिससे इनकार नहीं किया जा सकता कोई घटना की जानकारी मिलती ही मौके पर पहुंचे स्टेशन मास्टर रामप्रवेश यादव ने इसकी सूचना तत्काल रेल पथ निरीक्षक आरपी सिंह आरपीएफ पुलिस आजमगढ़ तथा कंट्रोल को दूरभाष पर रात्रि में ही बताया कुछ ही देर में आजमगढ़ से आए आरपीएफ के उप निरीक्षक विक्रम ने चार पहिया वाहन को अपने कब्जे में लिया और लगभग 1 घंटे के परिश्रम के पश्चात जेसीबी से चार पहिया वाहन को ट्रैक से अलग किया गया जिसकी चलते 1 घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा स्टेशन मास्टर का कहना है कि काफी तेज गति होने के कारण टर्न के दौरान यह वहां रेलवे लाइन चार को बातचीत करते हुए तीन नंबर की रेलवे लाइन के ट्रैक में जा फसा जिसके चलते कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो सकी मौके पर पहुंची आफ की टीम ने चार पहिया वाहन को वैधानिक कार्रवाई कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



