आयोजनउत्तर प्रदेशराजनीति
तेरा गांव में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान
तेरा गांव में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान
ललितपुर
समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष परवेज पठान के नेतृत्व में आयोजित छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लोहिया वाहिनी प्रदेश उपाध्यक्ष शिवसिंह पाल, पूर्व महासचिव सपा लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्यजी, भानु विश्वकर्मा औरैया उपस्थित रहे, जिनके द्वारा ग्रामवासियों ने सदस्यता ली और समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े। सभी ने अपने क्रांतिकारी विचार एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों को ग्रामीण तक पहुंचा। इस अवसर पर साकिब अली, आयुष सैनी, विशाल यादव, दीपचंद प्रजापति, अजय प्रजापति, नीरज परिहार, आसिफ मंसूरी, राजेंद्र यादव, शोभा परिहार, बसंत अहिरवार, नरेन्द्र यादव, रुपलाल कुशवाहा, विनोद झा, बृगभान कुशवाहा, अमर कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।



