थाना दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की सुनी समस्या,
थाना दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की सुनी समस्या,

जनपद मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने पीड़ितों की समस्या सुनते हुए प्रार्थना पत्रों का गहनता से जांच करते हुए संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र देकर गुणवत्ता एवं सत्यता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए जबकि 12 प्रार्थना पत्रों में से एक मामले का निस्तारण मौके पर किया गया इस दौरान पीड़ित मनीराम यादव निवासी चक भादवा में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विपक्षी द्वारा अपने घर का पानी दूसरे के खेत में बह रहे हैं जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल तहसील के लेखपाल कांगो एवं पुलिस को भेजकर मामले का निस्तारण कराया इस मौके पर ज्यादातर प्रार्थना पत्र राजस्व एवं कुछ प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से पड़े अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि जो भी पुराने मामले लंबित है उसे 24 घंटे के अंदर मौके पर जाकर निस्तारण कराया जाए इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी समेत पुलिसकर्मी एवं महिला कांस्टेबल साथ रही।
रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो- जनपद मऊ
#SamacharTak



