WEBSTORY
अपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीपुलिसप्रसासनराज्यव्यापार

थाना मड़ावरा में गांव-गांव के गली मुहल्लों में बिक रही अवैध देशी शराब

देशी शराब का ठेका लेने वाले ठेकेदारो ने गांव-गांव अपनी अवैध दुकानें खुलवा दी

ग्रामीण क्षेत्रो में  बेरोक टोक बिक रही है अवैध शराब 

धड़ल्ले से शराब जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि लोग जमकर नशा कर रहे हैं

जिससे कई परिवार टूट रहे हैं तो वहीं वाहन दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है

 

मड़ावरा/ललितपुर

जनपद कस्बा मड़ावरा एवं ग्रामीण क्षेत्र में देशी शराब का ठेका लेने वाले ठेकेदारो ने गांव-गांव अपनी अवैध दुकानें खुलवा दी है। यहां पर शराब अब बेरोक टोक बिक रही है। धड़ल्ले से शराब जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि लोग जमकर नशा कर रहे हैं, जिससे कई परिवार टूट रहे हैं तो वहीं वाहन दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। जगह-जगह खुली शराब की दुकानों मे धडल्ले से बिक रही शराब को देखकर भी आबकारी पुलिस शराब ठेकेदारों के सामने लाचार है। आबकारी पुलिस को यह जानकारी होने के बाद भी अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

मड़ावरा क्षेत्र में ठेकेदारों ने देशी शराब बेचने के ठेके लिए है। ठेका एक निश्चित स्थान पर ही शराब बेचने का होता है,यानी दुकान से ही शराब की बिक्री होनी चाहिए। लेकिन यहां पर ठेकेदारो की मर्जी चलती है, जिसके कारण आज गांव-गांव अवैध रूप से शराब की छोटी छोटी दुकानें खुलवाकर गैर कानूनी ढंग से धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। कोई रोकने और टोकने वाला नहीं है।

20250815_154304

इन स्थानों पर खुले आम बिक रही है अवैध रूप से शराब

मड़ावरा क्षेत्र के साढूमल,मानिकपुर,सतवाँसा,रमेशरा,भौंटा,देवरान,सिमिरिया,धवा,प्यासा,सौंरई,गोरा कलां,हँसरी,लिधौरा,तिसगना आदि गॉव में अवैध शराब बिक्री की भरमार है।

शराब के दुष्परिणाम

गांव-गांव शराब बिक्री से आए दिन होने वाली वाहन दुर्घटनाएं यह साबित कर रही है कि 90 प्रतिशत वाहन चालक नशे की हालत में मिले हैं। विगत शाम मड़ावरा-मदनपुर मुख्य मार्ग पर हुए एक्सीडेंट का मामला हो या फिर अन्य बाइक चालक जो नशे की हालत में पीछे से टक्कर मारने का मामला या सड़क पर बाइकें टकराने का मामला हो सभी में यह स्पष्ट रहा कि चालक शराब के नशे में धुत्त थे।

शराब के कारण टूट रहे कई परिवार

मड़ावरा क्षेत्र के जानकारों की मानें तो शराब के कारण लोगो के लीवर खराब होने के कारण असमय मृत्यु हो रही है। शराब के कारण कई परिवार समाप्त की कगार पर खड़े है। ऐसे ही न जाने कितने परिवार है,जिनके पति रोजाना शराब पीकर घर में मारपीट करते है। कई परिवार तो ऐसे है जिनके पति शराब के कारण अपने कार्य पर भी नहीं जा रहे है। जिसके कारण इन परिवारों के भरण पोषण के लिए महिलाएं दूसरों के घर गृह कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है।

 

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0