WEBSTORY
घटनाउत्तर प्रदेशदुर्घटनापुलिसप्रसासनराज्य

थाना मड़ावरा: तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई,युवक की मौत

साथी गम्भीर रूप से घायल प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर

पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी हुई अचेत,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती

 

मड़ावरा/ललितपुर

जनपद के एक गॉव में कार दुर्घटना में एक युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया एवं गॉव में शोक की लहर दौड़ गई। कार में सवार साथी गम्भीर रूप से घायल जिला अस्पताल रैफर,कार दुर्घटना में पति की मौत की सूचना मिलने पर पत्नी हुई अचेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाजरत।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम सीरोन निवासी दो युवक कृषि खेती काम निपटाकर कार से घूमने के लिए गॉव में ही निकले थे। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ में जा लगी जिससे कार चालक भानसिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी रामखिलावन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार अनियंत्रित कार

ग्रामीणों ने बताया कि भानसिंह यादव एवं मित्र रामखिलान यादव कृषि खेती कार्य निपटाकर रामखिलावन यादव की बेगनार कार से गॉव में ही घूमने के लिए निकले थे,कार को भानसिंह कार चला रहा था, दोनों मित्र गांव से कुछ दूरी पर पहुंचे,तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार का संतुलन बिगड़ गया,कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, ग्रामीण एवं राहगीरों ने दोनों को बड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकला जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई एवं मित्र रामखिलावन यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान भानसिंह पुत्र रघुवीर सिंह यादव उम्र करीब 25 वर्ष निवासी सिरौन थाना मड़ावरा को मृत घोषित कर दिया एवं गम्भीर रूप से घायल रामखिलावन यादव पुत्र भैयन यादव उम्र करीब 46 वर्ष निवासी नयाखेरा थाना मदनपुर की स्थिति ठीक नही होने पर प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल रैफर कर दिया। सूचना पर पहुँची मड़ावरा पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

20250815_154304

 

15 वर्ष पूर्व हुई थी शादी,पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी हुई अचेत

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक भानसिंह यादव की करीब 15 वर्ष पूर्व सौजना थाना अन्तर्गत ग्राम बंजरया निवासी वन्दना यादव के साथ शादी हुई थी,मृतक के दो बच्चे है। भानसिंह यादव की कार दुर्घटना में हुई मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है एवं गॉव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पत्नी वन्दना यादव को कार दुर्घटना में पति की मौत की जानकारी लगते ही वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा आ गई,परिजनों ने समझाकर परिजनों के साथ घर वापिस भेज दिया,घर पहुचते ही वन्दना ने रोना शुरू कर दिया जिससे वह अचेत हो गई,परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहां पर इलाजरत है। साथ आई महिलाओ ने बताया कि वन्दना यादव पति के मृत होने सदमे में है,होश में आते ही इशारो में अपने पति को देखने की जिद कर रही है।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल (ललितपुर)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0