तहसील मुख्यालय के कस्वे में ग्रामसभा की बेसकीमती जमीन पर धड़ल्ले से हो गया अवैध कब्जा,
सरकारी दस्तावेजों में दर्ज ग्राम सभा के नाले व पुलिया पर द्वन्गयीं से हो गया दिनदहाड़े अवैध कब्जा, कब्जे बाली जगह मुख्य मार्ग से लगी हुई, तहसील के अधिकारियों को रोज रहता है वही से आना-जाना जानकारी के बाद भी साधे हुए है चुप्पी,

मड़ावरा / ललितपुर
भाजपा उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ अवैध कब्जों में बुल्डोजर चलवाने के लिए समूचे देश मे जाने जाते है,
मुख्यमंत्री द्वारा लगातार अपने अधीनस्थ अधिकारियों को लगातार अवैध कब्जे मुक्त कराकर कब्जेधारियों पर कड़ी कार्यवाही की कड़ी हिदायतें भी देते रहते है,
लेकिन उसका उलत कार्य जनपद ललितपुर में देखने को मिल रहा है जंहा सरकार के निर्णयों को पलीता लगाने का काम तहसील के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में विभाग में ही बैठे राजस्व कर्मी ही कर रहे है राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से ग्राम सभा,एवं सरकारी जमीन व बारिश के मौसम में खेतों से जमा पानी को बहाव के माध्यम से निकालने को बनाये गए नालों पर लगातार कब्जे कर रोका जा रहा है।
पूरा मामला ललितपुर जिले की तहसील मुख्यालय के ही मड़ावरा मौजा के मुख्य मार्ग पर पैट्रोल पम्प के ठीक सामने बनी पुलियों को कुछ समय से भूमाफियाओं की नजर बनी हुई कि पुलियों के बहाव मार्ग को बाधित कर भवन निर्माण दिन दहाड़े लग गया,
तहसील के जिम्मदार अधिकारी कर्मचारियों को रोज कब्जा कोई जा रही जगह के सामने निकलना होता है,
संदेह की बात इसलिये हो जाती है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की नजर भी पड़ती ही होगी और जिस जगह ग्रामसभा की भूमि पर जो अवैध रूप से कब्जे का कार्य चल रहा है उस जगह की कीमत हजारो रुपये बर्ग फिट में होने से साफ होता है कि कब्जे के खेल में कईयों की जेवें गर्म की गई होंगी,
अब आलम यह है कि जिन नालों को बारिश के मौसम में खेतों व आवादी के पानी को निकालने को बनाया गया था उन्हें राजस्व कर्मियों की अनदेखी के चलते नेस्तनाबूद किया जा रहा ऐसा ही एक मामला कस्वा मड़ावरा के मदनपुर मार्ग पर स्तिथ अरिहंत पेट्रोल पंप के बाजू में बनी पुलिया के सामने नजर आया जहां बिल्कुल खुले आम मुख्यमार्ग के किनारे नाले के बहाव मार्ग जो कि भू अभिलेखों में मड़ावरा मौजा में 1559 नम्बर पर नाले के स्वयं संरक्षण में स्वतंत्र दर्ज है उस पर 1547 नम्बर के काश्तकार जिसकी भूमि मुख्यमार्ग के अग्रिम भाग में ही नहीं है अपितु पीछे है उसके द्वारा राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से अवैध रूप से कब्जा कर बेरोकटोक निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा,
अवैध होना इसी चीज से प्रतीत हो रहा है कि जहां दीपावली के पावन त्योहार पर मिस्त्री लेबर आदि सभी अपने घरों की साफ सफाई और लक्ष्मी पूजा में व्यस्त रहते हैं वहीं अवैध रूप से जल्दबाजी में लगे उक्त कार्य का निर्माण तीन दिन यानी त्योहार के ही दिनों में अनवरत जारी है साथ ही अधिकारी कर्मचारी भी इस समय दीवाली की छुट्टियों में व्यस्त हैं तो फिर किसकी सह पर यह निर्माण कार्य किया जा रहा है ऐसे में प्रशासनिक मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता फिलहाल जो भी हो शासन के निर्देशों के अंतर्गत ग्राम सभा की जमीनों,नालों पर हो रहे अवैध कब्जों को रोकना अति आवश्यक है।
लगातार किये जा रहे सरकारी नालों पर कब्जा,पूर्व में भी पुलियों के बहाव मार्ग पर हो चुके हैं निर्माण –
यह मामला कोई नया नहीं है इसके पूर्व भी तहसील मड़ावरा के साडूमल मौजा में अभिलाषा पेट्रोल पम्प के आगे पुलिया पर नव निर्माण निर्माणाधीन चल रहा साथ ही रनगांव मौजा में रावत पेट्रोल पम्प के सामने की पुलिया पर निर्माण कर दो मंजिला भवन बन चुका जिससे बारिस का पानी लोगों के खाली पड़े प्लाटों में भर रहा और तो और तहसील मुख्यालय के पास ही एक बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर ने भवन निर्माण कर नाला खतम कर दिया वहाँ केवल सड़क पर बनी पुलिया ही शेष रह गयी जो कि कुछ समय उपरांत गायब हो जाएगी साथ यह एक नया मामला सामने आया है जिसका निर्माण कार्य दीपावली की छुट्टियों में किया गया जो कि पूर्व नियोजित कब्जा करने की और इशारा कर रहा है सुनने में आया है की इसी नाले की बाजु से ग्रामसभा की 1.25एक्ड बेसकीमती भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जे की नियत से निर्माण किया गया है जो कि प्रशासन की निरंकुशता की ओर इशारा कर रहा है। जनहित में उक्त नाले व ग्रामसभा की भूमि की पारदर्शिता पूर्वक जाँच होना आवश्यक है जिससे की सरकारी व ग्रामसभा की कीमती संपत्ति भूमाफियाओं के कब्जो से बचाई जा सके,

रिपोर्ट- आर के पटेल #Samachartak



