तहसीलदार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन,
समाधान दिवस में छाये रहे राजस्व सम्बन्धी मामले कुल 17 प्रार्थनापत्रों में 14 राजस्व से सम्बन्धित

बानपुर (ललितपुर)
अक्टूबर माह के द्वितीय शनिवार को थाना बार परिसर में तहसीलदार महरौनी शेख आलमगीर की अध्यक्षता में किया गया थाना समाधान दिवस का आयोजन । इस दौरान कुल 17 प्रार्थना पत्र आये। जिनमें 14 राजस्व व 03 पुलिस से संबंधित रहे राजस्व से संबंधित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए लिए टीमे बनाकर रवाना की गई व 02 पुलिस से संबंधित शिकायती पत्र का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसीलदार ने वहां मौजूद संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर थाना समाधान दिवस में बानपुर थानाध्यक्ष राजपाल सिंह,बानपुर सर्किल के लेखपाल लाल सिंह कानूनगो कपूरचन्द्र,रामनारायण,सोनी प्रसाद,आलोक त्रिपाठी,श्याम लाल,सुनील कुमार,दृगविजय सिंह,रामआसरे,जितेन्द्र कुमार सोनी,मदन लाल,अविनाश कुमार,शिवानी रावत,सुरेन्द्र कुमार,राजेन्द्र रजक,हृदेश कुमार,घनश्याम दास एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
- रिपोर्ट- आर के पटेल
- ललितपुर
- #samachartak



