तहसीलदार ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निरीक्षण में पाई खामियां, कर्मियों को दिए निर्देश नगर पंचायत को गंदे पानी की निकासी पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा पत्र
तहसीलदार ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निरीक्षण में पाई खामियां, कर्मियों को दिए निर्देश नगर पंचायत को गंदे पानी की निकासी पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा पत्र

जनपद मऊ | मुहम्मदाबाद गोहना,
कस्बे के नॉर्मल मैदान कैलेंडर तिराहा के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का गुरुवार को तहसीलदार अनीश सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चियों की उपस्थिति, भोजन व्यवस्था, और विद्यालय की सफाई व्यवस्था सहित कई पहलुओं की जांच की गई।
उपस्थिति पंजिका में अनियमितता पाए जाने पर तहसीलदार ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। विद्यालय में कुल 149 छात्राओं के सापेक्ष केवल 58 छात्राएं ही उपस्थित थीं। उन्होंने वार्डन को निर्देशित किया कि बच्चियों को समय पर नाश्ता, स्वच्छ पानी और संतुलित भोजन दिया जाए, साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में कोई समझौता न किया जाए।
तहसीलदार ने स्पष्ट रूप से कहा कि भोजन या नाश्ते में मैदे से बनी वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी। निरीक्षण के दौरान बच्चियों ने कुछ असुविधाओं की ओर भी इशारा किया, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मचारियों को सुधार के निर्देश दिए गए।
एक बड़ी समस्या के रूप में विद्यालय परिसर में गंदे पानी की निकासी का मुद्दा सामने आया। कर्मचारियों ने बताया कि गंदा पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है, जिससे परिसर में गंदगी फैल रही है। इस पर तहसीलदार ने कहा कि वह नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना के अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेंगे।
अंत में तहसीलदार अनीश सिंह ने कर्मचारियों और शिक्षकों से कहा कि वे बच्चियों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वच्छ वातावरण की जिम्मेदारी को गंभीरता से लें। उन्होंने चेतावनी दी कि दोबारा निरीक्षण में खामियां मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: अजीत पटेल, समाचार तक
जनपद मऊ



