तमसा नदी घाटों का अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण
तमसा नदी घाटों का अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण

मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
नगर पंचायत क्षेत्र 7-8 नवंबर को पड़ने वाला पावन पर्व डाला छठ को सकुशल संपन्न कराने के लिए। कस्बे के तमसा नदी राजघाट एवं रामघाट पर लगने वाले छठ मेले की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। बुधवार को अधिशासी अधिकारी एवं चेयरमैन प्रतिनिधि ने नदी पर पहुंचकर घाटों का निरीक्षण किया। तमसा नदी के घाटों पर दो करोड रुपए से सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है जो लगभग छठ पर्व पर ही पूर्ण हो जाएगा। नदी पर आने व जाने वाले विभिन्न मार्गों की साफ-सफाई नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना के अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्रा व चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड के निर्देश पर कर्मचारियों द्वारा तमसा नदी के सभी घाटों एवं मार्गों की साफ-सफाई चूने का छिड़काव सजावट टेंट लगाकर तैयार कर लिया गया है। नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा नदी की साफ सफाई एवं नदी किनारे स्थित शिव मंदिर एवं रामघाट व राजघाट पर लगने मेले व भीड़ को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है । नगर पंचायत प्रशासन द्वारा विभिन्न लाइटों नदी के किनारे जाम पड़े कचरे को साफ सुथरा कर पूरी तरह से घाटों की साफ सफाई कर ली गई है । जहां पर व्रती महिलाएं पहुंचकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी। तमसा नदी पर नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्य को देखने के लिए अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्रा चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड निरीक्षण किया। इस अवसर पर शैलेंद्र श्रीवास्तव उर्फ गुंजन ,सुमंत यादव, शहजादे नाजिर ,राजकुमार गुप्ता, बबलू यादव, शालू सिंह, विक्रम, आदि कर्मचारियों के साथ तमसा नदी राजघाट एवं राम घाट पर पहुंचकर निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर आने वाली माताओं बहनों को किसी भी प्रकार को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए । यदि इसमें किसी भी प्रकार की कमी पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



