WEBSTORY
BREAKINGउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरनिरीक्षणशिक्षा

टपरियन के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को अब मिल पा रहा माध्यह्न भोजन,

एसडीएम पहुँचे प्राथमिक विद्यालय एक माह से नही बन रहे माध्यह्न भोजन की पड़ताल,

ललितपुर  (उत्तर प्रदेश)

जनपद के विकासखण्ड तालबेहट के ग्राम टपरियन के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में स्कूल छात्रों को विगत एक माह से मध्याह्न भोजन नही दिया जा रहा था। जिसमे प्रधानाध्यापिका, पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान से लेकर कोटेदार पर प्रश्नचिन्ह सवालिया उठ रहे थे। उसी के मद्देनजर खण्ड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश ने भी कोटेदार, प्रधानाध्यापिका, प्रधान से लेकर संबंधित विभाग में पत्राचार किया था। जब कुछ कार्यवाही होती नही दिखी तो उन्होंने एसडीएम को अवगत कराया उसका संज्ञान लेते हुये कल बुधवार को टपरियन के प्राथमिक विद्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने प्रधान, पूर्व प्रधान एवं कोटेदार को तलब किया जिसमें पूर्व प्रधान नदारत मिले सारे मामले की पड़ताल करने के बाद जानकारी हुई कि वर्तमान व पूर्व प्रधान की आपसी चुनावी रंजिस के चलते माध्यह्न भोजन इनकी राजनीति का शिकार हो रहा था जिससे स्कूली छात्र वंचित नजर व भूखे घर पहुंच रहे थे। मौके पर ही एसडीएम ने पूर्व प्रधान से रिकबरी को आदेश दे दिया तो उक्त पड़े खाद्यान्न को उठबाकर आज से माध्यह्न भोजन को सुचारू रूप से चलवाने का भी काम करबाया। इसी के साथ प्रधानाध्यापिका को भी कड़े निर्देश दिए।

20250815_154304

रिपोर्ट- आर के पटेल
ललितपुर
#samachartak
#LaharLive24news

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0