WEBSTORY
BREAKINGcrimeअपराधउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरविद्युत

ट्रांसफर रखवाकर संयोजन दिलाने के नाम पर लाइनमैन ने हड़पे 1 लाख 20 हजार रुपये, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा,

ट्रांसफर रखवाकर संयोजन दिलाने के नाम पर लाइनमैन ने हड़पे 1 लाख 20 हजार रुपये, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा,

मड़ावरा / ललितपुर

महावरा थाना क्षेत्र के लिधौरा गाँव में एक लाइनमैन ने किसान के खेत पर डीपी रखवा कर नया संयोजन दिलाने का झाँसा देकर एक लाख 20 हजार रुपये हड़प लिए किसान ने जब रुपये वापस माँगे तो उसे विद्युत विभाग के झूठे केस में फंसाने की धमकियों दी गई। थाना मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम लिधौरा निवासी फूल सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ‘अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी 2.5 एकड़ जमीन गाँव में स्थित है, प्रत्येक वर्ष वह किराये से पानी लेकर अपने खेत में लगाता है, जिससे भूमि पर कृषि करके वह अपना एवं परिवार का भरण पोषण करता है। बिजली विभाग का लाइनमैन रामकुमार निवासी ग्राम साहूमल उसके गाँव मे विद्युत रुपये वापस माँगने पर किसान को दी विद्युत विभाग के झूठे मुकदमों में फँसाने की धमकी मीटरों की उगाही करता है तथा नये संयोजन भी करवाता है। उसने लाइनमैन से कहा कि उसके खेत में भी डीपी रखवाकर उसका संयोजन करा दो, जिस पर रामकुमार ने बताया कि डीपी एवं नये संयोजन के लिए 2 खम्बे लगेंगे और नई डीपी रखेंगे, जिसका स्टीमेट करीब 1 लाख 20 हजार रूपये है, रुपया उसे दे दो तो वह खेत में डीपी रखवाकर नया संयोजन करा देगा। 12 नवम्बर 2023 को उड़द की फसल बेचकर 1 लाख 20 हजार रूपये रामकुमार को दे दिए। एक दिन बाद रामकुमार पुरानी डीपी लेकर उसके घर आया, जिसे देखकर उसने कहा कि यह पुरानी डीपी है, इसे बदलकर दूसरी दे दो, तो रामकुमार कहने लगा कि यह अभी कुछ दिन काम बलाने के लिए है, इसके बाद उसे नई डीपी बदलकर देंगे और खम्बा लगने के बाद संयोजन भी करा देने का आश्वासन दिया। इसके बाद न ते उसने नई डीपी रखवाई और न ही संयोजन कराया, उसे लगातार टरकाता रहा। पैसे वापस माँगने पर उसे जान से मारने तथ विद्युत विभाग के झूठे मुकदमों में फँसाने की धमकी दी। इस तरह लाइनमैन ने उसके साथ धोखाधड़ी कर रुपये हड़प लिए। जिसे गम्भीरता से लेते हुए न्यायाधीश ने एफआइआर दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए, इसके अनुपालन में मडावरा पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ धारा 406, 506, 420 के तहत केस पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है।

20250815_154304

 

रिपोर्ट- आर के पटेल

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0