
निचलौल
महराजगंज
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के निचलौल मार्ग स्थित मिठौरा गांव के पास से मंगलवार को कस्टम टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप पर लदी तस्करी की 76 बोरी चाइनीज लहसुन को बरामद किया है। हालांकि इस दौरान पिकअप चालक कस्टम टीम को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा। वहीं इस मामले में टीम तस्करी की चाइनीज लहसुन लदी पिकअप को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कस्टम अधीक्षक के.एन. सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल राष्ट्र से चाइनीज लहसुन की तस्करी कर भारत लाया गया है। जिसे एक पिकअप पर लोड कर निचलौल सिंदुरिया मार्ग के रास्ते गोरखपुर भेजा जा भेजो रहा है । उन्होंने उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम के साथ मिठौरा गांव के पास मार्ग का घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल करने लगे । इसी बीच एक संदिग्ध पिकअप आ पहुंची । जिसका चालक टीम को देखते ही वाहन छोड़ भाग निकला। वहीं पिकअप की तलाशी ली गई, तो पिकअप में लदी तस्करी की 76 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद हुई। उसके बाद बरामद चाइनीज लहसुन लदी पिकअप को कब्जे में लेकर कस्टम कार्यालय लाया गया। इस मामले में आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



