WEBSTORY
आयोजनBREAKINGउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरधर्म

उदासीन संघत ऋषि आश्रम में ध्वज पूजन, गूंज उठा गुरु पर्व

उदासीन संघत ऋषि आश्रम में ध्वज पूजन, गूंज उठा गुरु पर्व

जनपद मऊ

20250815_154304

मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के जमीन बरामदपुर मोहल्ले स्थित लगभग 300 वर्ष पुराने उदासीन ऋषि संघत आश्रम में इस वर्ष भी गुरु पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार को आश्रम प्रांगण में महंत सत्यनाम दास जी महाराज ने विधि-विधान से ध्वज पूजन संपन्न कराया।
ध्वज पूजन के दौरान मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। जय-जयकार और देवी-देवताओं के गुणगान से वातावरण गूंज उठा। तीन दिवसीय गुरु पर्व की शुरुआत सोमवार को अखंड रामायण पाठ और हरिकीर्तन के साथ हुई, जिसके बाद मंगलवार को ध्वज पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु दूर-दराज़ से पहुंचे और महंत सत्यनाम दास जी के हाथों प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम पहुंचे संत बाबा सुखराम दास, बाबा केशव दास और बाबा साहेब दास ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और आश्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला।
महंत सत्यनाम दास जी महाराज, जो आश्रम के छठे महंत एवं उदासीन संप्रदाय उत्तर प्रदेश के महासचिव भी हैं, ने कहा कि “हर वर्ष की तरह इस बार भी गुरु पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। यहां का विशेष महत्व यह है कि आज भी लोग इस स्थान पर झूठी कसमें खाने से कतराते हैं।”
ध्वज पूजन कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड समेत दर्जनों गणमान्य नागरिक व सैकड़ों सेवादार मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो चीफ – जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0