उपजिला अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी ने किया दुकानों की जांच
उपजिला अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी ने किया दुकानों की जांच

मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
क्षेत्र में कहीं भी डीएपी यूरिया खाद की कालाबाजारी अथवा ओवर रेटिंग करते हुए कोई भी दुकानदार पाया गया तो उसके लाइसेंस को निरस्त करते हुए उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में गुरुवार को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी खंड विकास अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा संतोष कुमार मिश्रा आदि विभाग के लोगों ने ब्लॉक के करहा एवं भुज हि स्थित आधा दर्जन खाद एवं बीज की दुकान की जांच पड़ताल की जांच के दौरान एक दुकान पर रेट सूची नहीं थी एवं एक दुकान पर बोर्ड नहीं लगे होने पर नाराजगी जताई तथा सख्त निर्देश दिया कि कहीं भी कोई भी दुकानदार द्वारा खाद की कालाबाजारी अथवा ज्यादा स्टॉक रखे हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी जबकि किसी भी दुकान पर इस प्रकार की कोई शिकायत तो नहीं मिली लेकिन अधिकारियों ने दुकानदारों को सत्य निर्देश दिया और उनके लाइसेंस की भी जांच की पूछे जाने पर उप जिला अधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने बताया कि कोई भी लाइसेंसी खाद की कालाबाजारी अथवा ओवर रेटिंग नहीं करेगा अगर करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट–अजीत पटेल (मऊ)



