
मऊ
मऊ स्तरीय बैठक किया गया प्राथमिक जिसमें संगठन के कर्मचारियों के समस्या बिंदुओं ,और शासन में चल प्रकरण सम्बंधित और जिला कार्यकारिणी की पुनः विस्तार के क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चंदन मिश्रा जी एवं विधिक प्रदेश सलाहकार संदीप सिंह के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष पद हेतु शिखान्त वर्मा ,जिला मंत्री के रूप में अमित राय, जिला सचिव प्रवीण राय, कोषाध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष और अन्य पद और विस्तार अगली बैठक हेतु निर्धारित किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से अमित ,प्रवीण , अविनाश, अशोक, निरंजन वर्मा, रुद्रेश शिवम एवं प्रदेश मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहे। आप सबका सहयोग संगठन अवश्य देते रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



