
- गौशाला का निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं का लिया जाएगा, गोवंशों के उचित प्रबंधन हेतु निर्देश
ललितपुर
_______________
जनपद में चल रहे वृहद वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के अंतर्गत जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी द्वारा कल्याणपुरा गौवंश आश्रय स्थल ने वृक्षारोपण किया गया तथा गौशाला का निरीक्षण कर गोवंशों के उचित प्रबंधन हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण करते हुए उपस्थित लोगों को “एक पेड़ मां के नाम” पर लगाने की अपील की और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से ही हम सब का अस्तित्व है यदि आज हम सब वृक्षारोपण करेंगे तो हमारी आने वाली पीढियों को समुचित मात्रा में स्वच्छ प्राणवायु मिलेगी। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक ब्लॉक एवं तहसीलों में खाली पड़ी भूमि पर मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण किया जाएगा जिससे आगामी वर्षों में ललितपुर जनपद हरा-भरा एवं स्वच्छ ललितपुर बना रहे।मौके पर जिलाधिकारी ने जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं भी सुनी व उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगणों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के निस्तारण एवं उनके जीवन को सरल एवं सहज बनाने के लिए कटिबद्ध है, अतः सभी अधिकारी आमजन की समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ निस्तारित कराएं। जिलाधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण कर गौवंश के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं उनके उचित प्रबंधन हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान बताया कि इस गौशाला में प्रबंधन हेतु कर्मचारी कार्यरत हैं। यहां संरक्षित गौवंश को प्रतिदिन नियमित रुप से भूसा दिया जाता है, जिसमें रोटी मिलायी जाती है। इस समय आश्रय स्थल में गौवंश के लिए भूसा गोदाम में पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए निर्देश दिये कि बरसात के मौसम के दृष्टिगत समुचित व्यवस्थाएं की जाएं एवं पशुओं को नियमित रुप से चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मौके पर डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी बिरधा, तहसील स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारी,चकबंदी विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल



