वृक्षारोपण महोत्सव वर्ष 2025 का भव्य शुभारंभ“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत विधायक रामरतन कुशवाहा ने किया पौधारोपण
वृक्षारोपण महोत्सव वर्ष 2025 का भव्य शुभारंभ“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत विधायक रामरतन कुशवाहा ने किया पौधारोपण

ललितपुर
वन महोत्सव वर्ष 2025 एवं “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के शुभारंभ अवसर पर ललितपुर रेंज अंतर्गत फौजपुरा रोपावनी क्षेत्र (10 हेक्टेयर) में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा ने पौधारोपण कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर भी है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि 1 से 7 जुलाई 2025 तक चलने वाले वृक्षारोपण महोत्सव में भाग लें और अपने घरों, खेतों तथा सार्वजनिक स्थलों पर अधिक से अधिक पौधे लगाएं। साथ ही, लगाए गए पौधों की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी भी निभाएं।
इस अभियान में ग्राम प्रधान फौजपुरा, प्राथमिक विद्यालय फौजपुरा की प्रधानाध्यापिका, स्कूली बच्चे एवं ग्रामवासी भी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए और सामूहिक रूप से पौधरोपण किया।
कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री सतेन्द्र सिंह तोमर (महरौनी), क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री भोला प्रसाद सिंह (ललितपुर रेंज), उप क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री मनीष कुमार गौड़ सहित अन्य वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता से वन महोत्सव को जनअभियान का रूप देने की प्रेरणा दी गई।



