
जनपद मऊ, मोहम्मदाबाद गोहना।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरहदपुर निवासी जितेंद्र भारती उर्फ गुड्डू पुत्र स्वर्गीय विक्रम पर अलग-अलग धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा है और पुलिस को उसकी तलाश है।
शनिवार की संध्या को न्यायालय के आदेश के क्रम में उप निरीक्षक खैराबाद अरविंद कुमार यादव अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने धारा 82 की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी के घर, सार्वजनिक स्थल पंचायत भवन तथा अन्य स्थानों पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से गांव और आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी काफी समय से गांव से बाहर रह रहा है और पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए यह कार्यवाही की गई है, और यदि आरोपी स्वयं अदालत में प्रस्तुत नहीं होता है तो आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को भी आगाह किया कि आरोपी को शरण देना या उसके ठिकाने की जानकारी छिपाना कानूनन अपराध है। पुलिस ने लोगों से अपील की कि आरोपी के संबंध में यदि कोई सूचना हो तो तत्काल थाने को अवगत कराएं।
> गौरतलब है कि धारा 82 की कार्यवाही उस आरोपी के खिलाफ की जाती है जो फरार चल रहा हो और कई बार नोटिस देने के बाद भी न्यायालय में हाजिर न हो। इसके बाद पुलिस मुनादी कराकर तथा सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा कर आरोपी को न्यायालय में पेश होने की अंतिम चेतावनी देती है।
✍️ जिला ब्यूरो – अजीत पटेल
📍 जनपद मऊ
📰 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



