विभिन्न मांगों को लेकर नागरिक विकास मोर्चा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
विभिन्न मांगों को लेकर नागरिक विकास मोर्चा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर
_______________
नागरिक विकास मोर्चा ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुये स्वतन्त्रता सेनानियों की मूर्ति स्थलों को सौन्दर्गीकरण एवं जिले के स्वतन्त्रता सेनानियों के योगदान की एक स्मारिका पत्रिका प्रकाशित कराने की मांग उठायी। ज्ञापन में बताया कि देश को गुलामी की जंजीरों से छुटकारा दिलाने वाले अनेक स्वतन्त्रता सेनानियों के मूर्ति स्थल शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये है जिनका उचित रख रखाव नही किया जा रहा है। इस कारण मूर्तिस्थल या तो अतिक्रमण की चपेट मे है या तो मूर्ति स्थल जीर्ण-शीर्ण हालत मे पहुच गये है। इससे स्वतन्त्रता सेनानियों का अपमान हो रहा है। इतना ही नहीं शहर के घन्टाघर पर स्वतन्त्रता सेनानियों के नाम अंकित किये गये है, उनमे से कई स्वतन्त्रता सेनानियो के पिता के नाम अज्ञात है। उन सभी के घन्टाघर पर स्वतन्त्रता सेनानियों के नाम अज्ञात हटवाकर पिता के नाम अंकित किये जाये एवं जिले के स्वतन्त्रता सेनानियों के योगदान की एक स्मारिका पत्रिका प्रकाशित करायी जाये, जिससे भावी पीढी स्वतन्त्रता सेनानियों के योगदान को भलि प्रकार से जान सके। शहर मे स्थापित किये गये स्वतन्त्रता सेनानियों के स्थलों को सौन्दर्गीकरण कराते हुये उनकी सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये जाये ताकि मूर्तिस्थल लम्बे समय तक सुरक्षित रहे। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, अजय प्रताप सिंह तोमर, महेंद्र,बाबूलाल आदि के हस्ताक्षर मौजूद है।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल



