विद्धुत चोरी करते पकड़े जाने पर दवंग ने लाइन मैन से की मार पीट और जे ई के साथ बत्तमीजी, विद्धुत कर्मियों ने अपने उच्य अधिकारियों के साथ समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर की कार्यवाही की मांग,
एक्सईएन,एसडीओ कर्मियों कर साथ पहुचे मड़ावरा थाना समाचार लिखे जाने तक नही हुआ मुकदमा पंजीकृत,

मड़ावरा / ललितपुर
जहां एक ओर प्रदेशभर के गुंडा,माफिया बाबा बुलडोजर के डर से बिल में घुस गए है,वही ललितपुर जनपद के कस्बा मड़ावरा में कुछ छुटभैया दबंग को बाबा बुलडोजर का बिल्कुल भी डर नही है,अपनी दबंगई के चलते सरकारी कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों से अभद्रता करने में पीछे नही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उप खण्ड मड़ावरा में तैनात जेई मनोज कुमार ने तहसील समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ललितपुर को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि सहकर्मी लाइनमेंन मुकेश अहिरवार,सूरज,रामकुमार,पवन,पुष्पेन्द्र,नीलेश के साथ कस्बे में राजस्व वसूली एवं विद्युत चोरी रोकने अभियान के तहत सुमित नाटा पुत्र चन्दन नाटा निवासी उल्दना खुर्द थाना मदनपुर हाल निवासी मास्टर कॉलोनी कस्बा मड़ावरा के घर पहुचकर विद्युत कनेक्शन एवं बिल के आवश्यक दस्तावेज मांगे तो उक्त सुमित अपने 7-8 अज्ञात लोगों के साथ आकार विद्युत कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बुरी-बुरी गालियां देने लगा। सहकर्मी पवन के साथ मारपीट कर सरकारी आवश्यक दस्तावेजों को छीनते हुए फाड़ कर फेंक दिया। साथ घटना वीडियो बनाने पर लाइनमैन का मोबाइल छीन लिया। उक्त दबंग एवं उसके साथियों द्वारा किये अभद्र व्यवहार एवं सरकारी कार्य मे बाधा डालने बाले कृत्य से मौके पर मौजूद समस्त विद्युत कर्मी काफी आहत है। क्योकि उक्त दबंग द्वारा मारपीट करने के उपरांत बुरी-बुरी गालियां देते हुए धमकी दी कि अबकी बार मेरे घर की तरफ आये तो जान से मार देंगे। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। जबकि खबर लिखे जाने तक उक्त दबंग सुमित यादव एवं उसके अज्ञात साथियो पर अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नही लाई गई जिससे विद्युत कर्मियों में काफी आक्रोश पैदा है।
इस मामले के कारण हुआ विवाद-
विद्धुत कर्मियों से जब मामले की जानकारी ली तो पता लगा कि उक्त दवंग ब्यक्ति वर्षो से विद्धुत चोरी कर रहा था जिसका घर काफी बड़ा है और जिसमे कई किरायेदार रहते है, सुनने में तो यहां तक आया है कि कुछ पुलिस कर्मी भी उक्त दवंग के घर रहते है जिस कारण उसके हौसले बुलंद है,
विद्धुत विभाग के जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार और लाइन मैन पवन और अन्य विद्धुत कर्मी जब चोरी रोकथाम और बिल बसूली के लिए निकले थे उसी समय दवंग के घर पर विद्धुत चैकिंग करने पर पता लगा कि उक्त दवंग के कनेक्सन लोए बगैर बिजली की तार डाली गई है जिसका भर चेक करने पर पता लगा कि अनुमानित पांच किलो बाट का भारी भरकम विद्धुत लोड खर्च किया जा रहा है।
जिसके लिए जे ई ने कनेक्शन लेने की बात की तो दवंग ने लाईन मैन से मार पीट और जे ई की गलेबान पकड़ कर गली गलोच करदी,
विद्युत कनेक्शन नही होने बाद भी सालों से कर रहा विद्युत उपयोग,
विद्युत विभाग के जेई मड़ावरा मनोज कुमार ने बताया कि उक्त सुमित नाटा के मकान का विद्युत कनेक्शन नही जबकि वह सालों से बिजली उपयोग में ले रहा है, कनेक्शन संबंधी दस्तावेज मांगने पर नही दिखा पाया है,जिसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
एक्सईएन,एसडीओ कर्मियों कर साथ पहुचे मड़ावरा थाना
जेई एवं विद्युत लाइनमैनो के साथ कस्बे में घटित घटना की सूचना मिलते ही तहसील समाधान दिवस में आये एक्सईएन एवं एसडीओ मड़ावरा ने थाने पहुँचकर उक्त घटना के बारे में पूर्ण जानकारी लेने के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर कार्यवाही कराने की मांग की।


रिपोर्ट- नीलेश, रामकुमार कुशवाहा मड़ावरा / ललितपुर #samachartak #LaharLive24news



