
निचलौल/ महराजगंज
स्थानीय क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज बाली में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जहां जांच के बाद उन्हें दवा दी गई । साथ ही कुछ छात्राओं को विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लेने की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया । जहां जांच के बाद टीम ने उन्हें दवा और उचित उपचार का सलाह भी दिया । उन्होंने बताया कि बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण मंगलवार को भी जांच कराई जाएगी। चिकित्सक नीरज सिंह ने बताया कि सोमवार को विद्यालय में कुल 260 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें दवा भी वितरित की गई ।

मुख्य रूप से रहे मौजूद
इस दौरान उनके साथ डॉक्टर इरशाद अहमद खान, जितेंद्र पटेल, शैलेश कुमार, ओम सती पाल , निशा कुमारी, प्रबंधक राहुल पटेल छात्र-छात्राओं को कालेज स्टाफ व डॉक्टर सभी कर्मचारी गण को बधाई दी।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



